30 मिनट में जरूरतमंद तक पहुंचे एंबुलेंस : CM विष्णुदेव साय
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर और जगदलपुर में सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही साय ने एंबुलेंस सेवा को दुरुस्त करने और जरूरतमंद तक 30 मिनट में पहुंचने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन अस्पतालों का उद्घाटन मार्च में पीएम मोदी करेंगे।
सीएम साय शुक्रवार को डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूदगी में मंत्रालय में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित बैठक ले रहे थे। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को नागरिकों को क्वालिटी हेल्थ सर्विस मिलने, मॉनिटरिंग करने के लिए कहा है। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणु पिल्लै और सुब्रत साहू भी मौजूद रहे।