Chhattisgarhटॉप न्यूज़

CG JOB ALERT : बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, 5500 पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन

दुर्ग। बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर देने दुर्ग जिले में रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनी में 5500 से अधिक युवाओं को नौकरी दी जाएगी। एकदिवसीय रोजगार मेला 10 अगस्‍त को सुबह 10:30 से भिलाई के लाईवलीहुड कॉलेज में आयोजित होगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

रोजगार मेला में नीड्स मैनपावर सपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड 5500 से अधिक पदों पर नियुक्ति करेगी। जिसमें लाइन आपरेटर के 1000 पद, क्वालिटी चेकिंग आपरेटर के 500 पद, इलेक्ट्रिशियन व टेक्निशियन के 2000 पद एवं रोबो आपरेटर व इलेक्ट्रिशियन के 2000 पदों पर भर्ती की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आरके कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छत्‍तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ रोजगार मेला में आएं। आवेदक भिलाई के सेक्टर 6 में स्थित लाईवलीहुड कालेज में 10 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा पद, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक रोजगार मेला स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×