नई दिल्ली: एक ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसके बारे में जानकर आपको यकीन नहीं होगा। क्या करोड़ों कमाने वाले बकरी चरा सकते हैं. लेकिन ऐसा हुआ है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बकरी चराते दिखाई दे रहे हैं। अनुराग भदौरिया समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता हैं, लखनऊ से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।
पत्नी PCS अधिकारी है और खुद लगभग 16 करोड़ के मालिक हैं। ऐसे में अपने X अकाउंट पर जब अनुराग भदौरिया ने बकरी चराने का वीडियो शेयर किया तो यह वायरल हो गया। राजनीतिक विरोधी उन पर तंज कसने लगे तो वहीं तमाम लोगों ने इसे सादगी कहकर सराहना की है।
अनुराग भदौरिया लगातार अपने X अकाउंट पर घरेलू काम करने के वीडियो शेयर कर रहे हैं, किसी वीडियो में वह खेत में काम करते दिखाई देते हैं तो कभी चारा काटने का वीडियो शेयर करते हैं। अब उन्होंने बकरी चराने का वीडियो शेयर किया है जिसपर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। सत्य प्रकाश यादव ने लिखा, ‘ऐसे तो लगता है कि आप जमीनी नेता हो, लोगों का दुख दर्द समझ सकते हो, लेकिन काश ये सच्चाई होती दिखावापन नहीं।’ एक ने लिखा, ‘जब से महाराज जी सीएम बने हैं तब से सपा नेताओं के पास यही काम बचा है।’ संदीप नाम के यूजर ने लिखा, ‘जिस तरह सपा को जनता नकार रही है आप ने नया काम ढूंढ लिया तो अच्छा किया।’
anurag bhadouria: @ShachindraNath ने लिखा. ‘ये कैसे चरवाह हैं, जो जींस पैंट, जूते पहनकर बकरी चराने जाते हैं।’ रामकेश ने लिखा, ‘गांव तो गांव है, गांव जैसे मजे शहर में कहां है लेकिन आपका जानवरों के प्रति प्रेम देखकर बड़ी ख़ुशी हुई।’ एक अन्य ने लिखा, ‘जानवरों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए, आप जानवरों से प्रेम करते है, इससे आपके व्यक्तित्व का पता चलता है
बता दें कि अनुराग भदौरिया और अनुपमा राग से शादी की है। अनुपमा पेशे से पीसीएस अधिकारी हैं। उन्होंने यूपीपीएससी की परीक्षा पास की थी। अनुपमा की मां सुशीला सरोज समाजवादी पार्टी की सांसद रह चुकी हैं, जबकि पिता आईपीएस अधिकारी रहे हैं।