बड़ी खबर: कल फिर छत्तीसगढ़ आएंगे पीएम मोदी
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुर्ग में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। इस बीच उनके दौरे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी का अचानक माता बमलेश्वरी दर्शन और प्रज्ञागिरी जाने का कार्यक्रम जारी किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार की सुबह दिल्ली से सीधे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से हेलिकाप्टर के माध्यम से डोंगरगढ़ जाकर माता बमलेश्वरी के दर्शन और प्रज्ञागिरी जाकर आचार्य विद्यासागर जी से मुलाकात करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक वे डोंगरगढ़ में माता बमलेश्वरी के दर्शन करेंगे फिर चंद्रगिरी में आचार्य विद्यासागर महाराज जी से मिलने भी जाएंगे। उनके दौरे की सूचना मिलते ही आनन-फानन में प्रज्ञागिरी में हैलीपैड बनाया गया है। कलेक्टर समेत तमाम सरकारी अमला हैलीपैड की तैयारियों में जुटा हुआ है।