हादसा : निर्माण एजेंसी की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे राहगीर, झलमला के पास फिर हुआ हादसा, एक घायल
बालोद।
बालोद जिला मुख्यालय से लगे झलमला के पास एक बार फिर एक व्यक्ति हादसे का शिकार हुआ। जिसके चलते उन्हें गम्भीर चोंट आई और उन्हें एम्बुलेंस के ज़रिए अस्पताल ले जाया गया।
दरअसल झलमला से लेकर दल्लीराजहरा तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण जोरों से किया जा रहा है। कलेक्टर कुलदीप शर्मा सड़क निर्माण को लेकर बेहद गम्भीर हैं। गुणवत्ता और नियम कायदों को लेकर लगातार विभागीय अधिकारियों से समीक्षा कर कड़े निर्देश दे रहें हैं बावजूद इसके कलेक्टर के आदेश को ठेंगा दिखाने का काम विभागीय जिम्मेदार कर रहे हैं। जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के दोरान आये दिन हादसे होते जा रहे हैं। जिसमें दर्जनों लोग अब तक चोटिल हो चुके हैं।
एक बार फिर निर्माण एजेंसी व विभागीय लापरवाही का नतीजा एक व्यक्ति को हादसे का शिकार होकर भुगतान पड़ा। झलमला में गंगा मैया मन्दिर से आगे नेशनल हाइवे निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क पर गड्ढा खोदा गया है और उसके आसपास निर्माण से जुड़े समान रखे गए हैं जिसमे एक बाइक चालक टकरा गया। जिससे उसको गम्भीर चोंट आई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी 108 एम्बुलेंस को दी और मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस घायल को जिला अस्पताल ले गई।
सप्ताह भर से काम बंद
नेशनल हाइवे निर्माण एजेंसी की ओर से झलमला में जो गड्ढा खोदा गया है उसे लगभग एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है। निर्माण एजेंसी एक सप्ताह से वहां पर काम बंद कर दिया है। जबकि दुर्घटना की आशंका को देखते हुए बिना देरी किये काम को पूरा करना चाहिए। लेकिन निर्माण एजेंसी की इस लापरवाही का नतीजा आज आम लोग भुगत रहे हैं।
सुरक्षा के नाम पर बांस में रस्सी का घेरा
निर्माण एजेंसी की ओर से जो गड्ढा खोदा गया है उसके आसपास सुरक्षा के नाम पर महज़ औपचारिकता पूरी करते हुए बांस के सहारे रस्सी बांध कर घेरा कर दिया गया है जो रात के अंधियारे में नहीं दिखता और हादसे को न्यौता दे रहा है। जबकि कायदे से गड्ढे के चारो ओर ऐसे चीज से घेर करना चाहिए जो रात के अंधियारे में भी राहगीरों को नज़र आये और हादसे न हो।