लात घूसों ने ली बुजुर्ग की जान : शराब को लेकर हुआ विवाद, पुलिस की सक्रियता से 12 घण्टों में पकड़ाए आरोपी
बालोद।
शराब पीने से मनाही करने को लेकर बहस और फिर बुजुर्ग की पिटाई के बाद हुई मौत के मामले में अर्जुन्दा पुलिस ने महज़ 12 घण्टों के भीतर आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेल दिया।
दरअसल 6 मार्च को अर्जुन्दा देशी शराब दुकान के पास अर्जुन्दा निवासी थलेश ठाकुर और प्रवीण यादव शराब पी रहे थे। इसी बीच दोनो सुरेगांव निवासी बुजुर्ग जंगलु राम से उलझ गए और दोनों ने मिलकर बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसके बाद तत्काल बुजुर्ग को घायल अवस्था मे अर्जुन्दा शासकीय अस्पताल लाया गया और फिर उपचार के बाद परिजन उन्हें घर ले गए। जहां दो दिन बाद 8 मार्च को जब एक बार फिर अचानक बुजुर्ग की हालत बिगड़ी तो उन्हें उनके परिजन शहीद अस्पताल दल्लीराजहरा ले जा रहे थे इसी बीच बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
आरोपियों को भेजा जेल
पुलिस की जांच में सामने आया कि अर्जुन्दा निवासी थलेश ठाकुर और प्रवीण यादव के मारने से ही बुजुर्ग की मौत हुई है। जिसके बाद अर्जुन्दा थाने की टीम दोनो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी और महज़ 12 घण्टे के भीतर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल थलेश ठाकुर और प्रवीण यादव के खिलाफ पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।