लगातार पांचवीं बार जैन श्री संघ बालोद के अध्यक्ष बने डॉ प्रदीप जैन,मोहन नाहटा को पुनः सचिव की जिम्मेदारी
इधर कार्यकारणी में युवाओं की भी दिखेगी अब भागीदारी
बालोद । बालोद जैन श्री संघ का चुनाव विगत दिनों महावीर भवन में समाज के ज्येष्ठ श्रेष्ठ सदस्यो की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश टाटिया एवं सुभाष ढ़ेलडिया के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ जिसमें समाज के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति पर डॉ प्रदीप जैन को पुनः अध्यक्ष मनोनीत किया गया ज्ञात हो कि 2014 के बाद से लगातार पांचवी बार डॉ प्रदीप जैन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। समाज मे उनके द्वारा सामाजिक कार्यो तथा समाज में एकता स्थापित करने एवं समाज के सभी सदस्यों के सहयोग से जैन श्री संघ बालोद का उनके उल्लेखनीय कार्यो के कारण भारत वर्ष में एक अलग पहचान भी बनी है। अध्यक्ष बनने के बाद डॉ प्रदीप जैन ने अपने उद्बोधन में समाज के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सांस्कृतिक धार्मिक एवं सेवाकार्यो के लिए बालोद का नाम पूरे देश मे जाना पहचाना जाता है पूर्व के अध्यक्षो ने जो कार्य किये हैं उसका लाभ हमे अब मिल रहा है। आने वाली पीढ़ी को भी जैन समाज के उद्देश्यों को पूरा करने में लगानी चाहिए जैन समुदाय पूरे विश्व मे त्याग तपस्या दानशीलता और सेवाभावना के लिए जाना जाता है ।
कार्यकारिणी में मिला इन युवाओ को स्थान
उनकी कार्यकारिणी में भी युवा वर्ग को समाज मे आगे लाने के उद्देश्य से अहम जिम्मेदारी दी गई।कार्यकारिणी में मोहन नाहटा को पुनः सचिव की जिम्मेदारी दी गई। संरक्षक हेतु खेतमल श्रीश्रीमाल उपाध्यक्ष मनोहर नाहटा मुकेश श्रीश्रीमाल ताराचंद सांखला दानमनल लोढा कोषाध्यक्ष सुभाष ढ़ेलडिया सलाहकार भिखमचन्द सांखला शंकरलाल श्रीश्रीमाल रमेश बाफना हरीश सांखला कार्यकारिणी सदस्य कंवरलाल रतनबोहरा नेमीचंद ढ़ेलडिया ओमप्रकाश टाटिया सुभाष नाहटा देवीचंद गोलछा को बनाया गया प्रचार प्रसार समिति विनोद श्रीश्रीमाल सुनील रतनबोहरा वैयावच्छ समिति पुखराज ललवानी धीरेंद्र बाघमार प्रमोद गोलछा शिक्षा समिति मनीष कोठारी प्रकाश भंसाली स्वास्थ्य समिति महेंद्र नाहर आकाश गोलछा आय व्यय लेखा समिति राजेश टाटिया रमेश नाहटा लक्की लोढा तथा भवन प्रभारी भिखमचन्द चौरड़िया लक्की लोढा राजेन्द्र ललवानी को बनाया गया।