पति ने कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट…सामने आई चौंकाने वाली वजह
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक सनकी पति ने अपने ही पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना भगवानपुरा थाना क्षेत्र के वन ग्राम रायसागर की है। जहां पर एक हैवान पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की वजह घरेलू विवाद बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति नशे का आदि था, शराब पीने के बाद अक्सर घर में विवाद करता था। आज फिर इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने महिला की हत्या कर दी।
मृतका के तीन छोटे छोटे बच्चे है। महिला की मौत के बाद बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया। इधर घटना की जानकारी लगते ही भगवानपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस से मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी ।