मेटल क्रश जाली की जगह डिवाइडर बनाने की मांग, व्यापारी संघ अध्यक्ष राजू पटेल के नेतृत्व में कलेक्टर से की गई मुलाकात
बालोद । नगर के अंदर से होकर गुजरी एनएच 930 सड़क निर्माण से ही विवादों में रहा है। जहां अब फिर इसी सड़क के नाम पर नगर के व्यवसायी परेशान हो रहे है और इसी परेशानी को लेकर जिले के कलेक्टर के पास विगत दिनों व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल चेंबर अध्यक्ष एवं पार्षद राजू पटेल के नेतृत्व में कलेक्टर से मुलाकात कर एनएच 930 सड़क के दोनो तरफ लगाई जा रही मेटल क्रश जाली का विरोध किया और मेटल क्रश जाली की जगह सड़क के सेंटर में डीवाइडर बनाने की मांग कर सेंटर में पोल लगा कर प्रकाश व्यवस्था करने की मांग की गई। जिससे की रोज रोज हो रही दुर्घटना को रोका जा सके और किसी भी व्यापारी का व्यापार भी प्रभावित ना हो। मामले में तत्काल कलेक्टर ने एनएच के एसडीओ टीकम ठाकुर और इंजीनियर वसीम शेख को बुलवाकर चर्चा की। मामले में क्या बेहतर किया जा सकता है ताकि नगर वासियो को कोई दिक्कत न हो। जहां एनएच के अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में क्षेत्रीय कार्यालय से मार्गदर्शन (एप्रूवल) लेने के बाद ही ड्राइंग डिजाइन में फेर बदल किया जायेगा। जिसमे कुछ वक्त लग सकता है फिर डिवाइडर बनाया जा सकता है। इस दौरान बालोद के व्यापारी संजोग टावरी, श्याम माधवानी, अनूप जोशी, प्रफुल्ल पटेल, संतोष शर्मा, राकेश बाफना, भुनेश्वर शर्मा, टिक्कू साहू, भवानी शर्मा आदि उपस्थित रहे।