छग सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के जिलाध्यक्ष चुने गए ललित कावरे, गोंडवाना शक्तिपीठ में लिया गया निर्णय, कार्यभार संभालते ही ललित ने कहा – जमीनी लड़ाई तेज होगा
बालोद – गंजपारा गोंडवाना शक्तिपीठ में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा सर्व सम्मति से ललित कांवरे को युवा प्रभाग का जिलाध्यक्ष चुना गया। तीन साल के बाद होने वाले इस चुनाव में इस बार काफी उत्साह देखने को मिला। प्रदेश के आदिवासी नेताओं सहित जिले भर के नेतृत्वकर्ता बैठक में शामिल हुए। जहां सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष तुकाराम कोर्राम, सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के जिलाध्यक्ष ललित कांवरे को सर्व सम्मति से जिला का कमान सौंपा गया। दो तेज-तर्रार युवाओं को समाज की बागडोर सौंपने से आदिवासी समाज के युवक-युवतियों ने फटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर की। आदिवासी नेता तुकाराम कोर्राम और ललित कांवरे क्षेत्र के जन आंदोलनों के जाने-मानें चेहरा हैं। दोनों ही कई आंदोलनों के साक्षी रहे हैं। पिछले कई वर्षों से समाज में निस्वार्थ सेवा भाव से काम करने की वजह से दोनों को समाज का नेतृत्व सौंपा गया है।
शिक्षा-स्वास्थ्य, रोजगार सभी जरूरतों की मांग करेंगे – ललित
सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के नए जिलाध्यक्ष ललित कांवरे ने कहा कि डौंडी क्षेत्र के सुदूर वनांचल अनुसूचित क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण हो या शहर में मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे आदिवासी। आरक्षण का मुद्दा हो या डौंडी के लाल पानी का मुद्दा। धरातल पर लड़ाई लड़ा जाएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित आदिवासियों के मूल मुद्दों को युद्ध स्तर पर उठाया जाएगा।
युवा नेतृत्व से समाज को मिलेगा नया राह – विनोद नागवंशी
प्रदेश के आदिवासी नेता विनोद नागवंशी ने तुकाराम कोर्राम और ललित कांवरे को बधाई देते हुए कहा कि युवा नेतृत्व से समाज को नई राह मिलेगी। समाज मे बुजुर्गों का मार्गदर्शन और युवाओं का जोश का होना बेहद जरूरी है। तभी परिवर्तन लाया जा सकता है। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष यूआर गंगराले, गोंडवाना गोंड़ महासभा के जिलाध्यक्ष प्रेमलाल कुंजाम सहित वरिष्ठ आदिवासी नेताओं ने बैठक को संबोधित किया।