CG Crime : अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी, पत्नी ने अपने पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, गिरफ्तार…
बेमेतरा। CG Crime जिले के देवरबीजा थाना क्षेत्र के खम्हरिया एनीकेट के पास गुरूवार को मिले शव की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि गुरूवार को सुबह देवरबीजा पुलिस को सूचना मिली कि खम्हरिया एनीकेट के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है।
सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने देखा कि शव के सिर के पीछे भाग में चोट का निशान है वहीं गले में भी निशान है। जिससे पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं शव की शिनाख्ती टीलाराम साहू 32 वर्ष के रूप में की गई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया, जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी तिजन बाई 21 वर्ष से पूछताछ शुरू की।
कड़ाई से पूछताछ पर महिला ने बताया कि उसका शादी से पहले एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। जिससे वह अपने प्रेमी आरोपी रमेश साहू 39 वर्ष को घटना वाले दिन अपने घर बुलाया और दोनों ने मिलकर टीलाराम साहू की हत्या कर दी। जिसके बाद उसके शव को पीकअप में लोड कर एनीकेट के पास फेंक दिए। मामले में पुलिस ने आरोपी रमेश व मृतक की पत्नी तिजन बाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।