ACCIDENT NEWS : तेज रफ़्तार वाहन की चपेट में आए बाइक सवार, हादसे में बच्ची समेत तीन लोगों की मौत
धरसीवा। रायपुर से लगे धरसीवा क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंद दिया. बाइक में चार लोग सवार थे. हादसे में एक बच्ची समेत 3 की मौत हो गई है, जबकि एक महिला घायल है. ये घटना धरसीवा थाना के सिलतरा चौकी की है.
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर धनेली सांकरा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंदा दिया. बाइक में चार लोग सवार होकर जा रहे थे तभी वे हादसे का शिकार हो गए. दर्दनाक हादसे में 3 की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक महिला घायल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान अभी नहीं हो सकी है. फिलाहल, इस पूरे मामले में सिलतरा पुलिस जांच में जुट गई है.