रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में 13 नवंबर को मतदान होने वाला है। जिसके तहत मतदान दलों को संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। तो वहीं चुनाव प्रचार अब थम गए हैं। सभी प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अंतिम अपील भी कर रहे हैं। तो वहीं इस बार भाजपा कांग्रेस की खींचतान में निर्दलीय भी बाजी मार सकते हैं। ऐसी स्थिति इस रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में देखने को मिल रही है। भाजपा से जहां रायपुर के सांसद रह चुके सुनील सोनी प्रत्याशी हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के तौर पर युवा नेता आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है। यह विधानसभा क्षेत्र बृजमोहन अग्रवाल के जीत के साथ लगातार आठ बार भाजपा के कब्जे में रहा है। वर्तमान में बृजमोहन अग्रवाल रायपुर के सांसद हैं। उनके सांसद बनने के बाद से रिक्त हुए पद पर उप चुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव में भाजपा कांग्रेस के साथ-साथ निर्दलीय भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। एक ओर जहां भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में जुटी हुई है और जनता की हितों के मुद्दे पर भटकती नजर आ रही है तो दूसरी ओर इस मैदान में कुछ निर्दलीय प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो जनता के हित के वादों के साथ चुनाव मैदान में है। और कहीं ना कहीं भाजपा कांग्रेस की खींचतान में ऐसे निर्दलीय को भी लाभ मिल सकता है। जिसमें विशेष चर्चा निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र शर्मा उर्फ जीतू की हो रही है जो लगातार भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। तो वहीं जमीनी स्तर के नेता माने जाते हैं और युवा बुजुर्गों का उन्हें काफी आशीर्वाद मिला है। ऐसे में मतदाता, बीजेपी कांग्रेस से ऊपर उठकर एक योग्य प्रत्याशी को अपना विधायक चुनने की दिशा में कदम बढ़ा सकती है। जिसकी अपेक्षाएं इस चुनाव में देखने को मिल रही है। जानकारी के मुताबिक रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव के तहत हो रहे उपचुनाव में ऐसी परिस्थिति भी पहली बार देखने को मिली है कि दोनों ही प्रत्याशियों को विरोध का भी सामना करना पड़ा है। भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों में किसी एक की जीत इस चुनाव में हो जाए ऐसा इस बार कठिन अनुमान है। ऐसे में निर्दलीय भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों में एक जीत की आस नजर आ रही है। जिसमें जितेंद्र शर्मा एक चर्चित चेहरा माने जा रहे हैं। प्रचार के दौरान जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशी को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा था। तो ऐसे में निर्दलीय बाजी पलटने में पीछे नही हट सकते हैं। दोनों ही पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी है। तो निर्दलीयों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिस तरह भाजपा और कांग्रेस चुनाव में अपना घोषणा पत्र जारी करती है तो वैसा ही एक निर्दल प्रत्याशी जितेंद्र शर्मा का संकल्प रूपी घोषणा पत्र भी सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ है। जो वादा नहीं बल्कि समस्या आपकी, समाधान हमारा के उद्देश्य के साथ चुनाव मैदान में है और उन्होंने 17 ऐसे बिंदुवार संकल्प रखे हैं जो जनहित से जुड़े हुए हैं। ऐसे में उनका संकल्प आम जनता मतदाता को प्रभावित भी कर रहा है। जो 13 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तय करने वाली है। फिलहाल रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में जीत किसे मिलेगी यह परिणाम समय के गर्भ में छिपा है।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
शहर सहित आसपास की सड़क थी बदहाल, ज्ञापन के बाद अब जाकर दिया पीडब्ल्यूडी ने ध्यान, भाजपा नेताओं ने जताया आभार,लोगो ने ली राहत की सांस
5 days ago
बच्चों सहित जहर पीने वाली महिला की मौत, बच्चों का इलाज जारी, सरपंच ने की इलाज में मदद की अपील
3 weeks ago