महिमा बनी अध्यक्ष, 7 मत लेकर कांग्रेस ने दिखाई एकजुटता, नगर पंचायत में लहराया परचम, विधायक के नेतृत्व में जीत गई चुनाव, भाजपा का गणित हुआ फिर फेल
बालोद। जिले के गुरुर नगर पंचायत में एक बार फिर से कांग्रेस ने भाजपा को करारी शिकस्त दी है और गुरुर नगर पंचायत उपचुनाव ने कांग्रेस का परचम एक बार फिर लहराया है कांग्रेस से तरफ से अध्यक्ष बनकर जीत दर्ज कराने वाले महिमा साहू ने अपने जीत का श्रेय स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा एवं पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा को दिया है वहीं महिमा साहू ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए नगर विकास में भाजपा को बाधक बताया है काफी मशक्कत और गहमा गहमी के बीच कांग्रेस ने इस चुनाव में जीत हासिल की पूरे चुनाव में कांग्रेस की एकजुटता तो भाजपा का कुप्रबंधन देखने को मिला जैसे मानों भाजपा का राजनीति कौशल हार गया हो कांग्रेस ने 7 मत लेकर विजय श्री हासिल किया तो भाजपा को 6 मत मिले।
जश्न का माहौल
भारतीय जनता पार्टी के हार और कांग्रेस के जीत के साथ ही पूरे गुरुर नगर में जश्न का माहौल देखने को मिला शुरुआत से ही सैंकड़ों कार्यकर्ता नगर पंचायत के बाहर तैनात रहे पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा ने पूरे चुनाव का जिम्मा उठाकर रखा था और चुनाव के अंत तक वे अडिग रहे और जीत कर आए महिमा साहू एवं पूरी टीम को बधाई दी हार पहनाया गुलाल लगाए और मिठाई भी खिलाई।
जानिए समीकरण
आपको बता दें कि नगर पंचायत के इस उपचुनाव में भाजपा ने अपने प्रत्याशी के रूप में कुंती सिन्हा तो वहीं कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के रूप में उतारा था जहां भाजपा को 6 मत मिले और कांग्रेस को 7 मत वहीं एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी टिकेश्वरी साहू समय के बाद पहुंची जिस कारण उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया इस तरह 7 और 6 के आंकड़े के साथ कांग्रेस ने जीत हासिल की और एक निर्दलीय पार्षद मुकेश साहू हर बार की तरह चुनाव से दूर रहे।
विकास विरोधी है भाजपा
पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल नगर विकास है जिसे लेकर हमने निरंतर काम किया और करते आ रहे हैं वहीं भाजपा नगर विकास में बाधक बनकर सामने आ रही है हर विकास कार्यों का विरोध कर रही है पर जीत अंततः सत्य की हुई वहीं नगर पंचायत की नव निर्वाचित अध्यक्ष महिमा साहू ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री के सपनो पर नगर विकास के लिए कार्य किया और और आगे भी करते रहेंगे भाजपा लगातार अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही है पर हम सब भाजपा पार्षद एकजुट हैं। वहीं उपाध्यक्ष प्रमोद सोनवानी ने भी कहा कि हम लगातार एकजुटता के साथ लड़ाई लड़ते आ रहे हैं इसके परिणाम स्वरूप आज हम जीत पाए हैं।
हार गया भाजपा का कौशल
पूरे चुनाव में कांग्रेस की एकजुटता तो भाजपा की निष्क्रियता देखने को मिली भाजपा हर बार नगर पंचायत में मानों दो नाव पर सवार नजर आई पहले वो भाजपा के पार्षदों को नियंत्रण में नहीं रख पाए थे एक पार्षद को अनुशासन हीनता के कारण पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया इन सब विषयों के कारण डेढ़ साल से नगर पंचायत का मामला चलता रहा और जब आज अंतिम परिणाम आया तो वो भी कांग्रेस के पक्ष में भाजपा अपना सा मुंह लेकर नगर पंचायत से निकल गई।