Balod NewsCG Newsछत्तीसगढ़ पुलिस

अपने जन्मदिन को यादगार बनाने लोग करते हैं अनोखा काम,,,,,पुलिस के इस जवान ने अपने पुत्र के जन्मदिन पर किया रक्तदान

बालोद । “रक्तदान है कार्य महान आओ बचाये किसी की जान” इसी पंक्ति को चरितार्थ करते हुए बालोद के सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक मोहन कोकिला ने अपने पुत्र खुशान्स कोकिला के चौथे जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल में जाकर ब्लड बैंक में किसी जरूरतमंद को समय मे खून मिल सके इसके लिये उन्होने रक्तदान किया। रक्तदान पश्चात उन्होंने बताया कि लगातार 7 सालों से अपने जन्मदिन पर भी रक्तदान करते आ रहे हैं । वहीं इस बीच किसी को रक्त की आवश्यकता होती है तो वो रक्त देने भी कई बार जा चुके हैं। आदिवासी विकासखंड डौंडीलोहारा के ग्राम बनगांव दुधली के मूल निवासी आरक्षक मोहन कोकिला ने बताया कि अपने परिवार के किसी भी सदस्य के जन्मदिन पर वह एक पौधा अवश्य लगाते हैं। इस वर्ष माँ के जन्मदिन पर अपने माँ के नाम उन्होंने 4 पौधे ट्री गार्ड के साथ लगाया है। जिसका समय समय पर देखभाल भी करते हैं। ऐसे ही लोगो मे जागरूकता से ऐसे उल्लेखनीय कार्य होते हैं। आजकल के युवा पीढ़ी रात में पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा देने वाले केक काटने और गाने में डांस करने और फूहड़ता की हद पार करने को जन्मदिन मनाना मानते हैं। जबकि इस तरह के सामाजिक सरोकार वाले कार्य जन्मदिन पर होने से वह दिन यादगार रहता है । पौधे लगाने से ये तो याद रहता है कि वह पौधा हमने किस जन्मदिन पर लगाये थे। ऐसे सराहनीय कार्य के लिए आरक्षक मोहन कोकिला को युवा मित्र क्लब बालोद के अध्यक्ष विनोद जैन उपाध्यक्ष हरिश दुबे सचिव मयंक योगी सोनू सोनकर ढालेश दिल्लीवार आशुतोष तन्ना आकाश श्रीवास्तव हिमांशू आर्य तोमन देवांगन योगेंद्र गोरे कुणाल ठाकुर दीपेश राजपूत आदि सदस्यों ने बधाई प्रेषित की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×