Balod Newsधर्म

Balod: आयोलाल झूलेलाल के जयकारे के साथ चेट्रीचंड्र महोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, भजन-कीर्तन करते हुए किया गया शहर भ्रमण-

बालोद। नगर के सिंधी समाज ने चेट्रीचंड महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। गुरुवार की सुबह स्थानीय सिंधी भवन से नगर के प्रमुख चौक चौराहों में रैली निकाली गई। जिसमें समाज के पदाधिकारी व युवा शामिल हुए। देर शाम भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में झूलेलाल की वंदना गूंजती रही। जिसमें समाज के सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर इस उत्सव का आनंद उठाया। चेट्रीचंड्र पर्व के दिन सुबह से ही समाज के लोग उत्साहपूर्वक सिंधु भवन पहुंचने लगे। पूजा के बाद भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली गई। देर शाम बैंडबाजे के साथ समाज के लोग आयोलाल झूलेलाल के नारे के साथ भजन-कीर्तन करते शहर का भ्रमण किया। शोभायात्रा सिंधी भवन से शुरू होकर नया बस स्टैंड, दल्ली चौक, घड़ी चौक, सदर बाजार, मधु चौक, जय स्तम्भ चौक से होते हुए वापस सिंधी भवन पहुची। सिंधी समाज के अध्यक्ष श्याम माधवानी ने बताया कि झूलेलाल हमारे धर्म गुरु हैं। जिन्होंने सिंधी समाज के लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सिंधी समाज ने अपने सभी प्रतिष्ठान व व्यवसाय बंद कर इस जयंती को पूरे उल्लास के साथ मनाया। समाज के लोग परिवार के साथ इस उत्सव में शामिल हुए। वही 21 मार्च को सिंधी समाज के सभी लोगों ने स्थानीय थियेटर में सिंधी फिल्म वरदान देखी। इस दौरान डीएसपी गीता वाधवानी भी शामिल हुई। वही 22 मार्च को सिंधी भवन में समाज कि महिलाओं द्वारा संगीत संध्या का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में समाज के संरक्षक मुकेश ओटवानी, हरीराम नारग, सफर मल सेलवानी, पूजा सिंधी पंचायत अध्यक्ष बालोद श्याम माधवानी, महासचिव हरि चैनानी, सचिव संजय कल्याणी, उपाध्यक्ष धर्मपाल लुल्ला, प्रताप बजाज, चंद्रप्रकाश सेलवानी, मनोज जसूजा, अनिल चेनानी, पंकज आहूजा, पंकज बजाज, कमलेश वाधवानी, विकास आहूजा, शंकर चेनानी, महेश लालवानी, किशोर आहूजा, सोहन आहूजा, तिरुमला ऊर्जा, अजय पचानी एवं युवा विंग एवं महिला विवि युवा विंग सभी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×