बालोद जिला पुलिस की अपील: महतारी वंदन योजना के लिए करें अधिकृत वेबसाइट का इस्तेमाल, ठगों ने बना लिया है फर्जी वेबसाइट
किसी भी तरह के फ्रॉड कॉल के झांसे में भी ना आने की की गई अपील
बालोद । इन दिनों जिले में महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं से आवेदन भरवाए जा रहे हैं। पर ऐसे में लोग साइबर क्राइम की ठगी का शिकार भी हो सकते हैं। क्योंकि कुछ अज्ञात गिरोह द्वारा महतारी वंदन योजना के नाम से फर्जी वेबसाइट भी बना दिया गया है। हालांकि समय रहते इस वेबसाइट की खबर मिलते ही शासन द्वारा महिला बाल विकास विभाग के जरिए इस वेबसाइट को ब्लॉक करवाया गया है। तो स्थानीय जिला पुलिस प्रशासन द्वारा भी लोगों से यह अपील की जा रही है कि कोई भी इस तरह से किसी भी फर्जी वेबसाइट या फोन कॉल के झांसे में ना आए। क्योंकि योजना काफी चर्चित है और इसमें अधिकतम महिलाओं को लाभ मिलने जा रहा है। ऐसे में कम पढ़ी-लिखी महिलाएं पैसे मिलने के फेर में ठगी का शिकार भी हो सकती है। लोगों को अपील की जा रही है कि किसी तरह का इस योजना से संबंधित फोन आता है तो सचेत रहें। आपके साथ ठगी हो सकती है। बालोद जिला के पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर एक फर्जी वेबसाइट विभिन्न माध्यमों से प्रसारित की जा रही है। यह वेबसाइट महतारी वंदन योजना से संबंधित नहीं है। योजना से जुड़े हितग्राही महिलाओं से अनुरोध है कि शासन की आधिकारिक वेबसाइट पर ही लॉग इन कर अपना आवेदन करवाए। इसके पहले भी बालोद जिले में कई तरह की साइबर क्राइम की घटना सामने आ चुकी है। लोगों के जागरूकता के अभाव के चलते इस तरह की घटना होती है। जिसे देखते हुए लगातार बालोद पुलिस साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता अभियान भी चला रही है। तो वहीं स्कूल और कॉलेज में भी जाकर साइबर क्राइम के अलावा महिलाओं से संबंधित अपराधों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने बताया कि इन दिनों बालोद जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में कंप्यूटर सेंटर सहित स्कूल और कॉलेज में जाकर महिला संबंधी अपराध और साइबर क्राइम, और नशा मुक्ति के संबंध में विशेष अभियान शुरू करते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
जानिए सही और गलत वेबसाइट
महतारी वंदन राज्य शासन की महतारी वंदन योजना को लेकर प्रदेश भर की महिलाओं में काफी उत्साह है। इस दौरान एक फेक वेबसाइट https://www.mahtarivandanyojana.info/beneficiary-apply द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा था। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए महिला बाल विकास विभाग इस फर्जी वेबसाइट को ब्लॉक करवाया गया है। महिला बाल विकास विभाग की सचिव शमी आबिदी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि केवल शासन की अधिकृत वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर ही आवेदन करें।