Balod NewsCG Newsयुवा

बालोद में शुरु हुआ सहायता ब्लड सेंटर, अब आधी रात को भी होगी जरूरत तो यहां मिलेगा ब्लड

दुर्ग भिलाई जैसी सुविधा भी होगी नसीब, भगत सिंह रक्तवीर परिवार और राजनांदगांव के समाजसेवी अभिषेक सिंह द्वारा की गई संयुक्त पहल

बालोद। बालोद नगर के शीतला मंदिर रोड परशुराम चौक के पास अब बालोद जिले का अपना सहायता ब्लड सेंटर शुरू हो गया है। यह पहल नगर के भगत सिंह रक्त वीर परिवार के प्रमुख दिलीप कौशिक सहित उनके साथियों और राजनांदगांव के समाजसेवी अभिषेक सिंह के संयुक्त प्रयास से हुआ है। केंद्र के शुभारंभ के दिन ही आठ लोगों ने रक्तदान कर लोगों की जान बचाने का संदेश दिया। इस केंद्र के खुलने से अब लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। आरसीबी, सीआरबी, प्लेटलेट आदि की सुविधा बालोद जिले में नहीं थी, इसके लिए लोगों को दुर्ग भिलाई या बड़े शहर जाना पड़ता था ।लेकिन अब इसकी सुविधा भी यहां मिल सकेगी। खास बात यह है की ब्लड एक्सचेंज के जरिए लोगों को नाम मात्र शुल्क के साथ ब्लड मिलेगा। आधी रात हो चाहे कितने भी बजे हो 24 घंटे इस केंद्र की सुविधा लोगों को नसीब होगी। पहले बालोद ब्लड बैंक में भी ब्लड ना मिलने के चलते लोगों को भटकना पड़ता था तो कुछ विशेष ग्रुप का ब्लड उपलब्ध नहीं होता था। लेकिन इस ब्लड सेंटर में सभी ग्रुप के ब्लड उपलब्ध कराए जाएंगे। एक्सचेंज के जरिए लोगों को ब्लड दिए जाएंगे तो वही सामान्य शुल्क 1500 रुपए तय किए गए हैं। जिसमें से 11 00 रुपए शासन को जाएगा। बाकी सेंटर के मेंटेनेंस में खर्च किया जाएगा।

13 साल से चला रहे रक्तदान की पहल, 2200 से ज्यादा लोगों की बचा चुके जान

शहीद भगत सिंह रक्त वीर परिवार के द्वारा 13 साल में 2200 से ज्यादा लोगों को ब्लड देकर जान बचाई जा चुकी है।शहीद भगत सिंह रक्तवीर परिवार के प्रमुख दिलीप कौशिक ने बताया कि उन्होंने अपने 5 से 7 साथियों के साथ 13 साल पहले रक्तदान की पहल शुरू की थी। उस समय उन्हें खुद भी रक्तदान कैसे करते हैं, कैसे ब्लड जांच होती है यह सब कुछ भी पता नहीं था। इस बीच उनके एक दोस्त की बहन को सिकलिन से संबंधित बीमारी थी। इस सिलसिले में वह दुर्ग गए थे। जहां से फिर उन्हें ब्लड डोनेशन को लेकर जागरूकता आई और धीरे-धीरे लोगों को जोड़ते गए। आज उनकी टीम में 220 से ज्यादा रक्तदाता है। कहीं भी किसी को भी ब्लड की जरूरत पड़ती है तो लोग उनसे संपर्क करते हैं। हर ग्रुप का ब्लड डोनर उनकी टीम में है। समय पर जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध करा दिया जाता है।

 

सहायता ब्लड सेंटर में इस तरह से ले सकते हैं मदद

सहायता ब्लड सेंटर से मदद लेने के लिए आपको सीधे केंद्र में जाकर मदद मिल सकती है या फिर रक्तदाता तलाशने के लिए आप दिलीप कौशिक के मोबाइल नंबर 7869683703 पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए ब्लड सहायता केंद्र का मोबाइल नंबर 9685047557 और 7828455576 पर भी संपर्क कर सकते हैं। यह सहायता ब्लड सेंटर ग्राम विकास समिति दुर्ग द्वारा संचालित किया जा रहा है। सहायता ब्लड बैंक के शुभारंभ पर संस्थापक अभिषेक सिंह राजनांदगांव के अलावा भगत सिंह रक्तवीर परिवार से दिलीप कौशिक, कल्पना बंबोडे, मनीष राणा, अभिषेक सिंह साहू, जय किशन साहू, पूनम साहू,सुनील साहू, राजा मंडावी आदि उपस्थित रहे।

तत्काल नहीं ला सकते डोनर तो बाद में लाना होगा

दिलीप कौशिक ने कहा कि यहां ब्लड एक्सचेंज के जरिए ब्लड देने की सुविधा है। अगर कई बार तत्काल में किसी को ब्लड की जरूरत है और वह अपने साथ कोई डोनर नहीं लाए हैं तो भी उन्हें ब्लड दिया जाएगा। लेकिन शर्त यही होगा कि जब भी उन्हें डोनर मिलता है यहां लाना पड़ेगा और सूचना देना पड़ेगा कि अमुक मरीज के लिए उस समय ब्लड ले गया था। जिसके बदले में मैं डोनर लाया हूं। लोगों को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि अनवरत यह सहायता केंद्र चलता रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×