भगवान शालिग्राम और तुलसी माता का विवाह समारोह संपन्न, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी
रायपुर। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, अग्रवाल सभा और राधा सखी परिवार के संयुक्त आयोजन में भगवान शालिग्राम और तुलसी माता का विवाह समारोह धूमधाम से मनाया गया। 12 नवंबर को एकादशी एवं तुलसी विवाह के पावन अवसर पर सालासर बालाजी मंदिर से भगवान शालिग्राम की भव्य बारात गाजे-बाजे के साथ निकाली गई, जिसका नेतृत्व कार्यक्रम के आयोजक योगेश अग्रवाल ने किया।
महामंत्री राजकुमार राठी ने बताया कि इस समारोह का आयोजन अग्रसेन धाम में किया गया। जहां सुबह भगवान गणेश की स्थापना कर 131 जोड़ों ने विधिपूर्वक पूजा की। शाम 5 बजे सालासर बालाजी मंदिर से भगवान शालिग्राम की बारात निकली, जो राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती के संग श्री कृष्ण मंदिर अग्रसेन धाम पहुंची। वृंदावन से आए पंडित पुनीत कृष्णा शास्त्री ने विधिवत रूप से तुलसी माता और भगवान शालिग्राम का विवाह संपन्न कराया, जिसमें प्रदेश भर से हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। विवाह समारोह के बाद प्रसादी का वितरण किया गया।
आयोजक योगेश अग्रवाल ने बताया कि अगले दिन 13 नवंबर को विवाह के बाद की रस्मों में हवन और गोदान का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद तुलसी माता की विदाई होगी।
इस कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, वैश्य समाज के महामंत्री राजकुमार राठी, अमर सुल्तानिया, शिवरतन गुप्ता तथा राधा सखी परिवार से अंजना अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, आशा चौबे, निशा अग्रवाल, अंजू बागड़िया, कविता, अमिता अग्रवाल, मधु, प्रिया अग्रवाल, और आशा सिंघानिया प्रमुख रूप से शामिल हुए।