भरदा की छात्राओं को मिला सरस्वती योजना के तहत साइकल, मुख्य अतिथि रहे कुंवर लाल निवेंद्र सिंह टेकाम
डौंडीलोहारा। भाजपा सरकार की महत्वपूर्ण योजना सरस्वती सायकल योजना के तहत शा.उच्चतर माध्य.शाला ग्राम भरदा में छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कुँवर लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम ने छात्राओं को उनके उज्वल भविष्य की शुभकामना दी। भाजपा सरकार छ ग मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रत्येक शालाओ में पढने वाली बच्चियों को निःशुल्क सरस्वती योजना के तहत सायकल वितरण किया जा रहा है। उसी तर्ज डोण्डी लोहारा के ग्राम भरदा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में भरदा ग्राम के मुखिया एवं शाला समिति द्वारा शाला के प्राचार्य , शिक्षक गण और ग्राम के सभी गणमान्य जनों द्वारा एक छोटा सा कार्यक्रम रखकर ,भाजपा सरकार की योजना सरस्वती सायकल योजना के तहत स्कूल के सभी छात्राओं को आने जाने के सुविधा हेतु निःशुल्क सायकल प्रदान किए । कार्यक्रम के मुख्य अथिति पूर्व विधायक स्व लाल महेंद्र सिंह टेकाम के छोटे कुँवर लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर कुँवर लाल निवेन्द्र टेकाम ने कहा कि यह भाजपा सरकार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री साय की यह महत्वपूर्ण योजना है। जिससे दुरस्थ ग्रामो वनांचल क्षेत्र से आने वाले सभी बच्चों को आने जाने में सुविधा होगी। मुझे इस कार्यकम का आप लोगो ने हिस्सा बनाया। जिससे मैं ग्राम भरदा के जनों का एवं शाला प्रबंधन समिति शिक्षक गणो का बहुत आभारी हूं। मुझे अच्छी योजना के लिये मौका मिला और सभी छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की शुभमंगलकामना करता हूं। कुँवर लाल निवेन्द्र के शब्दो को सुनकर सभी ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवनारायण साहू ( सरपंच ) ने की। विशेष अतिथि के रूप में जयलाल मालेकर , पीमन देशमुख शामिल हुए। साथ में निखिल शर्मा , प्रणव साहू मौजूद रहे।