Balod NewsCG NewsChhattisgarh

भरोसे का बजट : बजट में बालोद जिले को भी मिली सौगात, बालोद जिले में एक जगह 100 तो दूसरी जगह खुलेगा 20 बिस्तर वाला अस्पताल

बालोद।
आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने विधानसभा में बजट प्रस्तुत किया। जिसको देखते हुए बालोद जिले के कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। आज मुख्यमंत्री ने जो बजट प्रस्तुत किया उसमे छत्तीसगढ़ के साथ ही बालोद जिलेवासियों के लिए भी बड़ी घोषणा की जिसमे दल्ली राजहरा में 100 बिस्तर अस्पताल और कुसुमकासा में 20 बिस्तर अस्पताल की घोषणा की।

इसके अलावा जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम दुधली में पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला की स्थापना, बालोद में नवीन मत्स्य प्रक्षेत्र एवं हेचरी की स्थापना, डौण्डी विकासखण्ड के दल्लीराजहरा में 100 बिस्तर अस्पताल की स्थापना तथा इसके लिए 246 पदों के सृजन का प्रावधान किया है। इसी तरह ग्राम कुसुमकसा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उन्नयन कर 20 बिस्तर वाला अस्पताल तथा डौण्डीलोहारा में 50 बिस्तर वाले अस्पताल की स्थापना एवं इसके लिए आवश्यक पदों का सृजन करने का प्रावधान किया है। इसी तरह विकासखण्ड गुण्डरदेही के ग्राम हल्दी में नवीन पुलिस चैकी की स्थापना सहित गन्ना उत्पादन किसानों के लिए प्रोत्साहन राशि का प्रावधान भी शामिल है।

बजट के प्रस्तुतीकरण को बालोद जिला के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन बालोद में सीधा प्रसारण के माध्यम से देखा और मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी वर्गों के लिए सभी वर्गों के हित में लिए गए फैसलों के साथ प्रस्तुत बजट को बालोद जिला के कांग्रेसजनों ने एकमत से सराहना की।

युवाओं को बेरोजगारी भत्ता निराश्रित पेंशन में वृद्धि आंगनबाड़ी के सहायिका एवं कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि, दल्ली राजहरा में 100 बिस्तर अस्पताल के साथ ही कुसुमकासा में 20 बिस्तर अस्पताल की घोषणा, प्रदेश में 4 नए मेडिकल कॉलेज की घोषणा, नवीन ताप विद्युत गृह की घोषणा, होमगार्ड के जवान, मिड डे मील के रसोइयों, ग्रामों के कोटवार एवं पटेलों के मानदेय में भी वृद्धि की घोषणा की गई। किसानों नौजवानों आदिवासियों एवं सर्वहारा वर्ग के लिए नौकरीपेशा वर्ग के लिए बजट में जिस ढंग से प्रावधान रखा गया है सीधा प्रसारण देख रहे समस्त कांग्रेस जनों ने इसकी सराहना की है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रस्तुत किए जा रहे बजट का सीधा प्रसारण देखने में जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल, कोषाध्यक्ष हंसमुख टूवाणी ,महामंत्री रतिराम कोसमा ,युवराज साहू बालोद नगर अध्यक्ष अनिल यादव, नवाब तिगाला, जिला महामंत्री धीरज उपाध्याय, धर्मेंद्र रामटेके ,सतीश यादव, नूतन कुमार, एनु राम साहू, माधव डढ़सेना उमाकांत पटेल भूपेंद्र कुमार दिल्लीवार श्रीमती चिदाकाष आर्य नितेश कुमार पटेल, अंचल प्रकाश साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×