Chhattisgarhटॉप न्यूज़
CG NEWS : तेंदूपत्ता फड़ में नक्सलियों ने लगाई आग, बैनर- पोस्टर बरामद
दंतेवाड़ा। बारसूर समिति के कोशलनसर तेंदूपत्ता फड़ में नक्सलियों ने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है। आगजनी में 173 बोरा तेंदूपत्ता जला दिए जाने की बात सामने आई है। कोशलनार फड़ में 324 बोरा तेंदूपत्ता रखा हुआ था, जिसमें से 88 बोरा का परिवहन किया जा चुका था। इससे 53 बोरा तेंदूपत्ता फड़ जलने से बच गया है।
वारदात के बाद नक्सलियों ने मौके पर बैनर-पोस्टर भी चस्पा किए हैं। जिसमें लिखा है कि ठेकेदार ने संगठन तक फंड नहीं पहुंचाया। इसलिए वारदात की गई है। हालांकि, कितने रुपए की डिमांड की गई थी इस बात का जिक्र बैनर-पोस्टर में नहीं है। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेस्ट की टीम मामले की जांच कर रही है।