Chhattisgarhटॉप न्यूज़
CG POLICE TRANSFER : कई थाना प्रभारियों का ट्रांसफर…एसपी ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट
CG Police Transfer: सक्ती जिले में पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है. जिले की नई एसपी अंकिता शर्मा ने मंगलवार को जिले के 4 थानों में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों के ट्रांसफर का ऑर्डर जारी किया हैं. जिसमें 8 निरीक्षक और 2 उपनिरीक्षकों का नाम शामिल है. आदेश के मुताबिक डभरा, चंद्रपुर, नगरदा और हसौद के थाना प्रभारी बदले गए है. इसके अलावा जिले में यातायात, महिला सेल और अजाक के लिए निरीक्षक नयुक्त किए गए है.
देखें आदेश