CG – शातिरों ने व्यापारी को बनाया शिकार, वाहन से ले उड़े एक लाख नगदी और खाता-बही, जांच में जुटी पुलिस……
बलरामपुर। जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। एसपी कार्यालय के पास स्थित व्यस्त बाजार से दिनदहाड़े उठाईगिरी का मामला सामने आया है। एक व्यापारी साप्ताहिक बाजार जाने के लिए अपनी इको वाहन से निकला। इस दौरान एक किराना दुकान के पास सामान लेने के लिए वह रुका तभी अज्ञात आरोपियों ने वाहन से नगदी एक लाख रुपये ले उड़े। इसके साथ ही आरोपी खाता-बही भी ले गए है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना आज सुबह करीब 11 बजे तब हुई, जब रामानुजगंज का व्यापारी आनंद केसरी अपनी इको वाहन में साप्ताहिक बाजार जाने के लिए निकला था। वह रास्ते में बलरामपुर स्थित भोला किराना के पास सामान लेने के लिए रुका। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने 10 मिनट के अंदर उसकी वाहन से एक लाख रुपये और खाता-बही ले उड़े। घटना के बाद व्यापारी ने तुरंत कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी।
मामले की सूचना के बाद पुलिस तुरंत जांच शुरू कर दी और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है। फिलहाल, आरोपियों का अब तक पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।