CGPSC 2023 इंटरव्यू: 18 नवंबर से शुरू होंगे साक्षात्कार, ये 17 दस्तावेज हैं अनिवार्य
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के मेन्स में सफल 703 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया है। यह साक्षात्कार 18 से 28 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। राज्य सेवा संवर्ग के 242 पदों की भर्ती प्रक्रिया के इस अंतिम चरण में उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को 17 दस्तावेजों की पूरी फाइल साथ लानी होगी, जिनकी सत्यापन प्रक्रिया की जाएगी।
जानें समय और पदों की संख्या
- पदों की संख्या: राज्य सेवा संवर्ग के 17 विभागों में 242 पद।
- साक्षात्कार तिथि: 18 से 28 नवंबर 2023।
- समय: पहली पाली: सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे, दूसरी पाली: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे।
बता दें कि CGPSC ने प्रारंभिक परीक्षा के बाद जून में मेन्स परीक्षा का आयोजन किया था, जिसके परिणाम 29 सितंबर को घोषित किए गए। मेन्स परीक्षा में सफल होने वाले 703 उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह चरण भर्ती प्रक्रिया का सबसे निर्णायक हिस्सा होगा।
CGPSC की परीक्षाएं और विवाद
CGPSC की परीक्षाएं अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं। पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने एक जनहित याचिका (PIL) दायर कर भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं और कुछ अभ्यर्थियों की नियुक्तियों को बैकडोर एंट्री बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की थी। इससे पहले भी आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठते रहे हैं, और कई बार अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट का रुख किया है।
आवश्यक दस्तावेज
इंटरव्यू में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अपने साथ 17 दस्तावेज ले जाने होंगे, जिनकी जांच आयोग द्वारा की जाएगी। सभी उम्मीदवारों को आयोग की निर्देशित समयावधि में आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा।
इस महत्वपूर्ण चरण के बाद, 242 पदों पर नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। साक्षात्कार में चयनित उम्मीदवार ही अंतिम मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर सकेंगे।