CHHATTISGARH NEWS: अंधविश्वास या भूत-प्रेत का वास : बॉयज हॉस्टल में भूत! सुनाई दे रही लड़की के हंसने की आवाज, छात्रों ने छोड़ा छात्रावास
महासमुंद। अंधविश्वास दुनिया के कोने-कोने में फैले हुए हैं। कभी-कभी तो उन्हें संस्कृति की धरोहर का एक हिस्सा मानकर अनमोल समझा जाता है, तो कभी-कभी इनमें विज्ञान ढूंढा जाता है। पश्चिम में जहां अंधविश्वास को गंभीरता से नहीं लिया जाता, वहीं पूर्व में इसके प्रति विश्वास है, तो अफ्रीका में इसके प्रति जुनून है। अंधविश्वास की असली जड़ भूत-प्रेत का डर, जादू-टोने होने का डर, प्रेम-विवाह, व्यापार-नौकरी में असफलता का डर और दुर्भाग्य घटित होने का डर है।ऐसा ही मामला सामने आया है छग के महासमुंद का
महासमुंद जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज(medical college ) के बॉयज हॉस्टल(boys hostel ) में इन दिनों भूत की अफवाह फैली हुई है। डर के कारण छात्रों ने हॉस्टल खाली कर दिया है। यहां रात के समय डरावनी आवाज आ रही हैं, वहीं जाकर देखने पर कोई दिखाई नहीं देता है।जानकारी के मुताबिक, सरकारी मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में रात के समय किसी लड़की के हंसने की आवाज आती हैं। जब छात्र बाहर निकलकर देखते हैं, तो उन्हें कोई दिखाई नहीं देता है। धीरे-धीरे यहां भूत होने की अफवाह फैल गई। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ये किसी शरारती युवक का हाथ है, जो ब्लूटूथ स्पीकर के जरिए इस तरह की आवाजें निकालकर छात्रों को डरा रहा है।
लड़की के हंसने की आवाज भी आती रही, पुलिस(police ) के पुकारने के बावजूद कोई सामने नहीं आया
डायल 112 की टीम ने हॉस्टल का जायजा लिया। टीम के रहते हुए भी डरावनी आवाजें आती रही, वहीं लड़की के हंसने की आवाज भी आती रही।पुलिस के पुकारने के बावजूद कोई सामने नहीं आया, जिसके बाद पुलिस टीम भी वापस लौट गई। इस संबंध में थाना प्रभारी अशोक वैष्णव ने बताया कि हॉस्टल में हो रही घटना की जानकारी मिलने पर वे भी जायजा लेने के लिए गए थे। इस दौरान हॉस्टल में एक भी छात्र मौजूद नहीं था। घटना से ऐसा लगता है कि किसी ने छात्रों के साथ प्रैंक किया है, जिसकी वजह से छात्र दहशत में आ गए हैं।
छुट्टी लगने की वजह से छात्र घर चले गए
हालांकि, जानकारी यह भी मिली है कि छुट्टी लगने की वजह से छात्र घर चले गए हैं। वहीं कुछ छात्र रह गए थे, उन्होंने ही अजीब आवाजें आने की शिकायत(complain की थी, मगर वे भी अब घर जा चुके हैं।इस संबंध में हॉस्टल(hostel ) के वार्डन डॉ. शेष नारायण चंद्राकर ने कहा कि इस बात की जानकारी प्रबंधन को भी है। किसी ने छात्रों के साथ शरारत की है, जिसके लिए पुलिस में भी सूचना दी गई। पुलिस जांच कर रही है। दोषी पर कार्रवाई होगी।