Balod Newsखेलछत्तीसगढ़िया ओलंपिकमहिलाराजनीति

छोटे बच्चों के साथ बड़ो ने भी आजमाया कंचो में हाथ, याद आया बचपना,,, वार्ड क16 में हरेली तिहार एवं छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का हुआ आगाज

बालोद। छत्तीसगढ़ के पहले पारम्परिक त्योहार हरेली के अवसर पर बालोद नगर के वार्ड क्र 16 में हरेली तिहार पूरे उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में सभी लोग शामिल हुए। इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती दिप्ती विनोद शर्मा ने राजीव युवा मितान क्लब क्र 7 द्वारा आयोजित वार्ड/क्लब स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का उद्घाटन किया जिसमें की छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है। उन्होंने सभी को हरेली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ कि संस्कृति, परम्परा और केलों को राष्ट्रीय पटल पर एक अलग पहचान किया है। छोटे बच्चों और महिलाओं में ने कुर्सी दौड़ और मटकी फोड़ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, मटकी फोड़ में रानी चंद्राकर, झमिता निर्मालकर , कुर्सी दौड़ में डेमिन साहू , बाल वर्ग में नेत्राक्षि, प्रतिष्ठा, लिखेश विजय हुए। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के अंतर्गत बाँटी और भौंरा में भी युवाओं में अपना कौशल दिखाया जिसमें तोरण और देवराज ठाकुर प्रथम रहे। राजीव युवा मितान के अध्यक्ष अंचल प्रकाश साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री जी कि मंशानुरूप 16 पारम्परिक खेलो को छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में शामिल किया गया है जिनका आयोजन आने वाले दिनों में किया जाएगा, दैनिक जनजीवन से जुड़े इन खेलो को मंच देने का काम मितान क्लब कर रहे है। कार्यक्रम में मख्य तौर से शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री विनोद बंटी शर्मा, मनीष पाठक, अर्पण जैन, गायत्री राजपूत, हसीना तिगाला क्लब से चंद्रकांत राणा, आकाश साहू, दीपक देवांगन, दौलत यादव, भूपेन्द्र, वैभव शर्मा, देवराज, राजा एवं सभी सदस्य उपस्तिथ थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×