Uncategorized

छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में जल्द हो सकता हैं बदलाव…लोक प्रिय नेताओं कों मिल सकता हैं नई जिम्मेदारी…पढ़े पूरी ख़बर

रायपुर :- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन के बदलाव को लेकर फिर हलचल तेज होती नजर आ रही है. अगस्त से लेकर अब तक अलग-अलग आंदोलनों और रायपुर दक्षिण उपचुनाव की वजह से कांग्रेस संगठन में नई नियुक्तियों पर फैसला नहीं हो सका.

अब निकाय चुनाव से पहले संगठन में बदलाव को लेकर सीनियर नेताओं से चर्चाओं का दौर फिर शुरू होने जा रहा है. बता दें, छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नई नियुक्तियों को लेकर चर्चाओं का दौर बीते पांच माह से चल रहा है. लेकिन, कभी नए प्रभारियों की नियुक्ति, तो कभी संगठन के अलग-अलग कार्यक्रमों-पदयात्रा की वजह से नियुक्तियां नहीं हो सकीं.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव की वजह से भी नियुक्तियों को लेकर फैसला नहीं हो सका. अब उपचुनाव निपटने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चीफ दीपक बैज ने नगरीय निकाय चुनाव के पहले नियुक्तियों के संकेत दिए हैं. दरअसल, नई टीम को लेकर पीसीसी चीफ बैज एक साथ कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. उन्हें जिला अध्यक्षों से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों के चयन में भरोसेमंद और बेहतर परफॉर्मेंस वाले साथियों की तलाश है. लेकिन, अलग-अलग जिलों में वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप और स्थानीय समीकरणों की वजह से नामों के चयन में मुश्किलें आ रही हैं. इतना ही नहीं, कांग्रेस के नए प्रभारी सचिवों ने भी जिलों में जाकर बैठकें ली हैं.

इस बात का भी है दबाव

इस दौरान उन्होंने जिला अध्यक्ष ही नहीं, बल्कि पदाधिकारियों के लिए भी नामों का फीडबैक लिया है. बैज पर ऐसे नामों को भी टीम में जगह देने का दबाव है. दूसरी ओर, बड़े नेताओं की ओर से भी कई नाम सुझाए गए हैं. यही वजह है कि वरिष्ठ नेताओं से तालमेल, भरोसेमंद साथियों की तलाश और प्रभारी सचिवों के सुझाए नामों के बीच बैज अपनी टीम को लेकर कहीं उलझते नजर आते हैं. हालांकि, एक बार फिर उनका दावा है कि निकाय चुनाव से पहले नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×