छत्तीसगढ़ के नायक : नाली की सफाई नहीं होने पर बजबजाती नाली में घुसकर प्रदर्शन, प्रदर्शन खत्म होने के बाद दूध और गंगाजल से नहलाया, देखें वीडियो
नाली की सफाई के लिए कई दफा जिम्मेदारों के पास गए लेकिन केवल आश्वासन ही मिला। नाली की सफाई नहीं होने से नाली का पानी निकासी नहीं हो रहा था इसलिए पार्षद ने गुस्से में बजबजाती नाली में घुसकर प्रदर्शन किया।
जांजगीर चांपा।
पूरा मामला जांजगीर-चांपा के अकलतरा वार्ड क्रमांक 17 का है जहां के पार्षद रोहित सारथी सहित वार्ड वासी 15 दिन पहले नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पास नाले की सफाई नहीं होने के कारण वार्ड वासियों को हो रही समस्या से रूबरू करवाते हुए नालियों की सफाई कर रहे के लिए लिखित आवेदन दिया था। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी नाली की सफाई नहीं हुई नतीजा यह रहा कि नाली में गंदगी के कारण गंदा पानी निकासी नहीं हो रहा था और नाली जाम हो गया।
3 घंटे तक नाली में घुसकर प्रदर्शन
नाली की सफाई नहीं होने नाराज वहां के पार्षद रोहित सारथी काफी आक्रोशित हुए और बजबजाती नाली में घुसकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन करने लगे। वार्ड वासियों के प्रति पार्षद की लड़ाई देख धीरे-धीरे वहां पर भीड़ जमा होती गई और पार्षद के नाम से जमकर जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।
लिखित आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म
अनोखे तरीके से पार्षद के प्रदर्शन की जानकारी धीरे-धीरे हवा में फैल गई और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। फिर मौके पर नगर पालिका सीएमओ अजय राजपूत, तहसीलदार जयश्री सतपथ्य, नयाब तहसीलदार पहुंच गए। उन्होंने पार्षद रोहित सारथी को नाली की सफाई के लिए लिखित आश्वासन दिया जिसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।
गंगाजल व दूध से नहलाया
3 घंटे तक नाली में घुसकर प्रदर्शन करने के बाद जब लिखित आश्वासन के बाद पार्षद बाहर निकले तो वार्ड वासियों ने उन्हें दूध व गंगाजल से नहलाया। पार्षद के इस तरह का विरोध लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।