CRIME NEWS : कलयुगी माँ ने अपने बेटे पर हंसिया से मारकर उतारा मौत के घाट, बताई गई यह वजह
धमतरी। कहा जाता है कि पुत्र भले ही कुपुत्र हो सकता है, लेकिन माता कभी भी कुमाता नहीं हो सकती है। लेकिन छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में ये कहावत झूठी साबित हुई। यहां एक मां ने अपने जिगर के टूकड़े को मौत के घाट उतार दिया। बेटे-बहू में आए दिन विवाद के चलते मां ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
दरअसल, जिले के रुद्री थाना इलाके के गंगरेल में 15 मई को एक युवक की लाश मिली थी। मामले की सूचना पर पुलिस ने जांत शुरू की तो बड़ा खुलासा हुआ। युवक की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक की मां ही है। बेटे-बहू में आए दिन विवाद के चलते मां ने अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया। मां ने हंसिया से ताबड़तोड़ हमला कर मौत की नींद सुला दी। बहरहाल पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।