एक दिन पहले ही बना शिव भक्ति का भव्य माहौल, बालोद में निकली कलश शोभायात्रा विधायक संगीता भी हुई कलश लेकर शामिल
शिव गर्जना धुमाल और बस्तर नृत्य ने भी लोगों का मन मोहा
बालोद। बालोद से लगभग 5 किलोमीटर दूर जुंगेरा के रानीतराई मार्ग पर हो रहे पांच दिवसीय शिव महापुराण के 1 दिन पहले बालोद में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई ।पूरा बालोद शहर शिवमय हो गया। पीले वस्त्र पहने हुए भक्तों ने इसमें हिस्सा लेकर पूरे वातावरण को भक्ति से सराबोर कर दिया। स्वयं विधायक संगीता सिन्हा भी कलश लेकर इस शोभायात्रा में शामिल हुई। इस दौरान महाराष्ट्र के नागपुर से पहुंची शिव गर्जना धुमाल पार्टी और बस्तर का बस्तर नृत्य दल भी आकर्षण का केंद्र रहा। पूरे शहर में इस आयोजन की धूम रही। बालोद के प्रमुख मुख्य मार्ग में उक्त शोभायात्रा गुजरी। जगह-जगह स्वागत सत्कार और फूलों की बारिश हुई। विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों द्वारा स्वागत द्वार बनाए गए थे। तो वही शीतल पेयजल और शरबत की व्यवस्था की गई थी। नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा सहित अन्य स्थानीय नेता भी इसमें शामिल हुए। वहीं अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बालोद पहुंच चुके हैं। जिनका कथा वाचन 25 से 29 अगस्त तक रोजाना दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक होगा। प्रतिदिन उक्त कथा स्थल में 2 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान है ।जिसे देखते हैं आयोजक समिति सहित शासन प्रशासन द्वारा कथा स्थल पर पूरे इंतजाम किए गए हैं। वहीं बाहर से आने वाले श्रद्धालु एक दिन पहले से ही यहां पहुंचना शुरू कर चुके हैं। तथा स्थल पर ही डेरा डाले हुए हैं।