एक ही फंदे पर लटकती मिली भाभी और देवर की लाश..मचा हड़कंप, प्रेम प्रसंग की आशंका…!!
रायपुर। RAIPUR BIG NEWS : राजधानी रायपुर से लगे खरोरा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आया है, यहाँ एक युवक और युवती की पेड़ पर एक ही रस्सी के सहारे फंदे पर लटकती लाश मिली है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घिवरा खरोरा थाना अंतर्गत निवासी योगेश्वरी धीवर उम्र करीब 24साल और सुरेंद्र धीवर उम्र करीब 19 साल की पेड़ पर झूलती हुई लाश मिली है, दोनों सगे देवर – भाभी है।दोनों एकसाथ गुरुवार की रात करीब 10 – 11 बजे घर से निकले थे। जहाँ घर से कुछ दूर खेत में दोनों की पेड़ पर एक ही रस्सी से लटकती लाश मिली। जिसकी सुचना गांव वालों ने पुलिस को दी, सुचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। वहीं देवर-भाभी के बीच प्रेम संबंध होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, साथ हीदोनों ने आत्महत्या की है या फिर किसी ने हत्या कर लटका दिया है पुलिस इसकी जांच कर रही है।