Balod NewsCG NewsChhattisgarh

हिन्द सेना, अंबेडकर जयंती पर देशभर में करेगी जनसेवा, रक्तदान, भोजन, वस्त्र वितरण का वृहद अभियान चलाएगा संगठन

सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ मुहिम छेड़ेगी एवं देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम आयोजित करेगी यह राष्ट्रीय समाजसेवी संगठन

बालोद। देश की विख्यात राष्ट्रहित के लिए समर्पित समाजसेवी संगठन हिन्द सेना भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर देशभर में जनसेवा के कार्यों को अंजाम देने के लिए वृहद अभियान चलाएगी। हिन्द सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य केंद्रीय मंत्रालय भारत सरकार सदस्य मंगेश वैद्य के निर्देशानुसार देश के सैकड़ों शहरों में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे, जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र व अन्य सामग्री का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर बालोद जिले सहित पूरे छग में हिन्द सैनिक जगह जगह रैलियां निकालकर जन मानस में देशभक्ति की अलख जगाएंगे।

हिन्द सेना छत्तीसगढ़ मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने बताया कि हिन्द सेना का विस्तार देश के अधिकांश राज्यों में हो चुका है,यह संगठन अपने सेवभावी पदाधिकारियों और सदस्यों के सहयोग से देश के महान सपूतों की जयंती और पुण्यतिथि पर देशभर में समाजसेवा के कार्य बड़े पैमाने पर करती है,नेताजी सुभाष चंद्र बोस,स्वामी विवेकानंद, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, खुदीराम बोस, रामप्रसाद बिस्मिल, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो, महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि पर हम श्रद्धांजलि स्वरूप पीड़ितों और गरीब तबके के लोगों की सेवा करते हैं। इसके हमारा यह अभियान अमूमन सालभर चलते रहता है। उन्होंने कहा कि इसके तहत गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंदों को भोजन, राशन ज़िन्दगी कपड़े, कंबल, दवाएं, फल आदि का वितरण किया जाता है।देश के लगभग समस्त राज्यों के शहरों और गांवों में गरीबों, जरूरतमंदों, मरीजों की मदद करने का काम हिन्द सेना के राज्य प्रमुखों व जिला प्रमुखों के मार्गदर्शन में हमारे साथी करते हैं। इस दौरान लोगों को भोजन, वस्त्र,अनाज,अस्पतालों में भर्ती मरीजों को फल,बिस्किट आदि का वितरण किया जाता है। हिन्द सेना से सभी राजनैतिक दलों से ताल्लुक रखने वाले लोग,वकील,डॉक्टर्स, प्रोफेसर्स,इंजीनियर्स,उद्योगपति, व्यापारी,महिलाएं,किसान और सभी जाति धर्मों के लोग जुड़े हुए हैं,बावजूद सभी लोग दलगत और जातिगत भावना से ऊपर रहकर अपने उद्देश्य की पूर्ति में हम लोग लगे हुए हैं। हमारा लक्ष्य भी यही है कि हम देश को क्षेत्रवाद,जातिवाद, छुआछूत,अंधविश्वास, संप्रदायवाद,नस्लभेद से मुक्ति दिलाएं और इस लक्ष्य में हमें आशातीत सफलता भी मिल रही है। इसके अलावा हिन्द सैनिक सैकड़ों शहरों में चार पहिया और दोपहिया वाहनों से रैलियां निकालकर लोगों में देशभक्ति की भावना को और भी प्रबल बनाने में योगदान देंगे।

बना चुके हैं रक्तदान का वैश्विक रिकॉर्ड

हिन्द सेना छत्तीसगढ़ मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने बताया कि इस बार भी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर देश के ज्यादातर राज्यों के शहरों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान जरूरतमंद मरीजों को उनके ग्रुप का खून और प्लाज्मा उपलब्ध कराए जाएंगे। हिन्द सेना रक्तदान का विश्व रिकार्ड भी बना चुकी है। उन्होंने बताया कि देश की आजादी की 63वीं सालगिरह के मौके पर हिन्द सेना ने देश के सैकड़ों शहरों में कैंप लगाकर एक दिन में 63 हजार यूनिट ब्लड डोनेट कर वैश्विक कीर्तिमान बनाया था। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को आज तक कोई संस्था तोड़ नहीं पाई है। संगठन द्वारा युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से देश भक्तिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर आगामी वर्षों में एक लाख यूनिट रक्तदान का लक्ष्य पूर्ण किया जायेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×