खेल

IPL में आज डबल हेडर मुकाबले: पहले मैच में CSK और MI होंगे आमने-सामने, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होगा। यह मैच मैच दोपहर बाद 3:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दिन का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों के बीच होने वाले मैच को लीग का एल-क्लासिको कहा जाता है। इस सीजन में दूसरी बार दोनों टीमें भिड़ेंगी। पिछमें मैच में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तो चेन्नई ने मुंबई को सात विकेट से हराया था। चेन्नई को इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में 5 जीत और 4 में हार मिली है। वहीं एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। टीम के पास 11 पॉइंट्स हैं। मुंबई ने इस सीजन में अब तक नौ मैच खेले हैं। जिनमें उसे पांच में जीत और चार मैचों में हार मिली। MI के अभी 10 अंक हैं।

पिच रिपोर्ट

चेपॉक स्टेडियम की पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी अच्छा होता हैं, इसलिए बल्लेबाजों को स्पिनर्स से संभल कर खेलना होगा। जबकि एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाना बहुत मुश्किल रहता है।

वेदर कंडीशन

चेन्नई में शनिवार को मौसम ठीक नहीं रहेगा। बादल छाएं रहेंगें, बारिश की भी संभावना है। इस दिन का टेम्प्रेचर 32 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडु, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा/दीपक चाहर।
इम्पैक्ट प्लेयर : राजवर्धन हंगरगेकर, शेख रशीद।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कैमरून ग्रीन, पीयूष चावला, अरशद खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुमार कार्तिकेय और जोफ्रा आर्चर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : आकाश मधवाल, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ और अर्जुन तेंदुलकर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×