Chhattisgarhटॉप न्यूज़
इस दिन फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते है कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट
रायपुर: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 2 फरवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ सकते हैं. सचिन पायलट यहां वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ मीटींग करेंगे. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पायलट का यह तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा होगा.
प्रभारी सचिन पायलट राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर संगठन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. जानकारी के अनुसार, पायलट 2 फ़रवरी को प्रदेश दौरे पर आ सकते है. इस यात्रा के लिए संबंधित लोकसभा क्षेत्र के रूट के अनुसार अलग-अलग समितियां गठित की है.