जीएम दौरा : जनपद सदस्य और लोगों को धूप में खड़ा देख बिना प्रोटोकॉल उतरे बाहर, एक मांग को पूरा करने की तत्काल की घोषणा
बालोद।
जनपद सदस्य संजय बैंस के नेतृत्व में व्यापारी संघ और ग्रामीण समस्याओं को लेकर रेलवे महाप्रबंधक से मिलने पहुँचे। उन्होंने जीएम आलोक कुमार से रेल्वे पहुंच मार्ग और कुसुमकसा स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर बढ़ाने के साथ ही पैसेंजर ट्रेन का समय बढ़ाने की मांग करने पहुँचे।लेकिन रेलवे के अधिकारियों ने यह कहते हुए मिलने नहीं दिया कि लंच केवल गाड़ी में ही करेंगे उनकी मांगों को अन्य अधिकारी मांगते हुए जीएम तक पहुंचा देने की बात कहने लगे।
जीएम से मिलने की बात पर अड़े रहे सभी
जिसके बाद जनपद सदस्य संजय बैंस, व्योरी संघ अध्यक्ष प्रकाश चंद कुचेरियां, राम जानकी सेवा सीमित के अध्यक्ष विरेंद्र सिन्हा, पूर्व उप सरपंच नितिन जैन, दिनेश जैन, कमलेश्वर सिन्हा, कमलकांत साहू, संतोष जैन, मनीष जेठवानी, डाक्टर नसीम खान, देवेश सिन्हा, बब्बू जेठवानी, कड़ी धूप में पटरी में बाहर हाथ मे फूल माला लेकर खड़े हो गए और जीएम से मिलने की बात पर अड़े रहे।
बिना प्रोटोकॉल मिलने पहुँचे जीएम साहब
लोगो को कड़ी धूप पर प्रतीक्षा देखकर बिना प्रोटोकाल के रेलवे महा प्रबंधक आलोक कुमार स्पेशल ट्रेन से बाहर निकले। उनके ट्रेन से बाहर आते ही उपस्थित सभी ने ताली बजाकर उनका अभिनंदन किया। जिसके बाद आलोक कुमार स्वयं धूम में खड़े खड़े जनपद सदस्य संजय बैंस और उपस्थित जन से चर्चा किए।
तत्काल की घोषणा
चर्चा में रेल्वे पहुंच मार्ग के कार्य शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा जीएम ने की और अन्य विषय पर अपने अधिकारियों से चर्चा कर पूरा करने का भरोसा दिलाया। जनपद सदस्य संजय बैंस ने आलोक कुमार जी का आभार मनाते हुए कहा की बिना प्रोटोकाल के उत्तर कर लोगो की बात सुनना हम सब के लिए सौभाग्य की बात है