Chhattisgarhटॉप न्यूज़
जहरीले सांप ने मासूम को डसा, इलाज के दौरान मौत, परिवार में पसरा मातम…
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. जहां रजगामार क्षेत्र में रहने वाली एक सात वर्षीय मासूम बच्ची को जहरीले सांप ने काटने से मौत हो गई है. जिससे परिवार में मातम पसर गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, सात वर्षीय मासूम बच्ची को जहरीले सांप काटने से मौत हो गई, मृतका का नाम रचना कंवर है। जो रात्रि में अपने घर की दीवान पर सोई हुई थी, इसी दौरान घर में सांप घुस गया और दीवान में चढ़कर उसे काट लिया। रचना को जब पसीना आना शुरु हुआ, तब परिजनों को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद उसे मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल लाया गया। उसका उपचार शुरु किया गया लेकिन शरीर में जहर का फैलाव हो जाने के कारण उसकी जान चली गई।