कभी भी गिर सकता है अकलवारा का ब्रिज, वर्षों से जर्जर हालत में
जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू ने कहा विभाग को अवगत कराने के बाद भी नहीं दे रहे कोई ध्यान
बालोद। गुरुर ब्लॉक के ग्राम अकलवारा की ये तस्वीर है। जहां पर ग्राम खोरदो और नरबदा के बीच यह जर्जर ब्रिज (पुल) नजर आ रहा है। जो कई साल से इसी हालत में है। इसकी हालत देखकर आशंका है कि यह कभी भी गिर सकता है। क्षेत्र के जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू ने इसे तोड़कर नया बनाने की मांग की है। शासन प्रशासन अब तक इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पूर्व में इसका निर्माण हुआ था। यह मार्ग उसी के विभाग में शामिल है । जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू ने कहा कि हमारे द्वारा कई बार इस समस्या को लेकर विभाग के संज्ञान में लाया गया है। सामने अब बारिश होने वाली है। इससे बड़ी घटना दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। हम लगातार यह मांग उठाते आ रहे हैं कि इस पुल का जीर्णोद्धार किया जाए और नया पुल बनाया जाए। इसके लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के से भी हमने मांग की है। इस संबंध में जल्द ही ज्ञापन भी दिया जाएगा। पुल की जर्जर हाल देखकर लोगों को इससे गुजरने से डर लगता है। पुल के नीचे से नजारा देखें तो और भी काफी डरावना है। जिन खंभों पर पुल खड़ा हुआ है वह उखड़ने लगा है। ऐसे में इस साल के बारिश में इसका अब कोई ठिकाना नहीं है।