बालोद जिले में पदस्थ रहे निरीक्षक कुमार गौरव साहू ने रायपुर के डीडी नगर थाने में भी पेश की मिसाल, सरेआम दुकानदार को पीटने वाले आरोपी को पकड़ कर निकाला जुलूस, मंगवाई माफी, हो रही छत्तीसगढ़ में सराहना, देखें वीडियो
बालोद/ रायपुर। कुछ साल पहले बालोद जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ रहे कुमार गौरव साहू ने सामुदायिक पुलिसिंग और मानवता के क्षेत्र में अपनी अलग छाप पेश की है। वे जहां भी रहे अपने कार्यों के चलते चर्चा में रहे हैं। बालोद के बाद अब उनकी चर्चा रायपुर मुख्यालय में हो रही है। वर्तमान में भी वे डीडी नगर थाने में पदस्थ हैं वहां के प्रभारी है। इस बीच उक्त इलाके में ऐसी घटना हुई थी जिसने मानवता को शर्मसार तो किया था लेकिन पुलिस की छवि को खराब होने से बचाते हुए डीडी नगर के प्रभारी कुमार गौरव साहू ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर पकड़ा और सिर्फ पकड़ा ही नहीं बल्कि आरोपी का सार्वजनिक जुलूस निकालते हुए जिसके साथ मारपीट की थी, उसके पास ले जाकर उससे माफी मंगवाई। उसका पैर छुवाया गया। पुलिस की इस पहल को देखकर लोगों ने प्रशंसा की। बालोद जिले में भी कई ऐसे हत्याकांड और अनसुलझी अपराध हुए थे जिन्हे निरीक्षक कुमार गौरव साहू ने सुलझाए । आरोपियों को पकड़ने में उनकी अहम भूमिका रही है। उन्हें स्पेशल टीम का प्रभारी बनाया जाता था। दूसरे थाने के अपराधों की छानबीन के लिए विशेष तौर पर बुलाया जाता था। स्पेशल टीम के प्रभारी के रूप में हमेशा अपनी पहचान बनाकर किसी भी टास्क को पूरा करने के लिए जाने जाने वाले कुमार गौरव साहू के इस कार्यवाही से पुलिस की छवि में निखार आया है।
जानिए पूरा मामला आखिर क्या हुआ डीडी नगर थाना क्षेत्र के इस इलाके में
राजधानी रायपुर में बदमाश ने एक दुकानदार के साथ बेरहमी से मारपीट की है. इसके साथ बदमाश ने दुकानदार को घसीटते हुए नाली में फेंकने की कोशिश की. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. ये वीडियो सोसल मीडिया में भी तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित का नाम भुवनेश्वर साहू है. पीड़ित ने इस मामले में रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में बदमाश के खिलाफ शिकायत की है. दरअसल, 49 साल के भुनेश्वर साहू रायपुर के सुंदर नगर के रहने वाले है. कुशालपुर में एक हॉस्पिटल के बाहर चाय और डेली नीड्स की दुकान चलाते है. इसी दुकान से उनका जीवन यापन चलता है. लेकिन 18 मई की रात 9:40 बजे के आस पास भुनेश्वर साहू दुकान खोलकर बैठे थे. इसी बीच दो लोग अपनी बाइक से दुकान पहुंचे. भुनेश्वर से सिगरेट मांगी और जाने लगे. तब भुनेश्वर साहू ने उनसे पैसे मांगे. इस पर उनमें से एक बदमाश ने भुनेश्वर साहू से मारपीट शुरू कर दी.
मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद
मारपीट का वीडियो दुकान के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दुकान से एक बदमाश भुनेश्वर को घसीटते हुए बाहर निकलता है. उससे पूरी ताकत से मुक्का मारता है. पत्थर से मारने की कोशिश करता है. इससे भुनेश्वर जमीन में गिर जाते हैं. बदमाश इतने में नहीं रुकता. बदमाश ने लात मारते हुए उनको सड़क किनारे नाली में ङी फेंकने की कोशिश की. आस पास चहल पहल थी लोग तमाशा देख रहे थे, लेकिन किसी ने बदमाशों को रोकने कोशिश नहीं की. फिर भुनेश्वर खुद को बचाते हुए दुकान ऐसे ही छोड़कर वहां से भाग निकले.पुलिस ने आरोपी से मंगवाई माफी
इस मारपीट का वीडियो सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसके देखते हुए पुलिस भी एक्शन में आ गई. पुलिस 24 घंटे के भीतर 37 साल के आरोपी रमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद रायपुर पुलिस ने आरोपी को भुनेश्वर साहू के पास ले गए. तब रमेश ने पैर पकड़कर भुनेश्वर से माफी मांगी है. अब पुलिस के इस एक्शन का भी वीडियो वायरल हो रहा है।
रायपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी रमेश यादव से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर मारपीट की बात स्वीकार की है. आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 324, 307, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है.
पुलिस ने निकाला जुलूस
पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को उसके घर न्यू श्री राम नगर चंगोराभांटा में जाकर पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने घटना को स्वीकार कर लिया। पुलिस आरोपी को उसके घर से पैदल जुलूस निकालकर दुकानदार के घर तक ले गई। जिसका वीडियो भी बनाया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी दुकानदार के पैर छू कर माफ़ी मांग रहा है और ऐसा दोबारा नहीं करने की बात कह रहा है।
क्या बोले थाना प्रभारी
डीडी नगर थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने बताया कि परसों रात को घटना हुई थी। जिसमें आरोपी द्वारा दुकानदार को सिगरेट के पैसे मांगने पर उसके साथ मारपीट की थी, दुकानदार के सर पर गंभीर चोट के कारण 6 टाँके लगे हैं। मामला पंजीबद्ध होने के बाद आरोपी को न्यू श्रीराम नगर चंगोरभांटा से गिरफ्तार कर लिया गया है कल उसका जुलूस भी निकालकर दुकानदार के घर ले जा कर माफी मंगवाई है।