Balod NewsCG NewsChhattisgarhपेट्रोल पंपयुवाराजनीति

क्या आप भी पैसे पूरे देकर पेट्रोल कम के शिकार तो नही, युवा कॉंग्रेस की शिकायत पहुँची कलेक्टर तक

बालोद।  विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस बालोद संदीप साहू के नेतृत्व में युवाओं ने जुंगेरा में संचालित बंजारी पेट्रोल पंप में पेट्रोल दिए जाने में गड़बड़ी की शिकायत कलेक्टर से की है। संदीप साहू ने बताया कि लगातार ग्रामीणों से शिकायत आ रही थी कि बंजारी मंदिर के बगल में जो इंडियन ऑयल का बंजारी पेट्रोल पंप संचालित है। वहां पेट्रोल डीजल डालने में गड़बड़ी की जा रही है। जिस पर कलेक्टर को ज्ञापन देकर वहां के मशीन की जांच करने की मांग की गई ।जब ग्राहक शिकायत करते थे तो संचालक द्वारा उचित जवाब नहीं दिया जाता था और ग्राहकों को मैं नहीं जानता कह कर वहां से भगा दिया जाता था। जिसके मद्देनजर युवा कांग्रेस ने यह कदम उठाया। ज्ञापन की प्रतिलिपि खाद्य अधिकारी के नाम पर भी भेजी गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त पेट्रोल पंप की मशीन की जांच कराई जाए। ग्राम जुंगेरा में स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के विभिन्न ग्राहकों को कम पेट्रोल दिया जा रहा है। विगत 8 दिन पहले से रोजाना शिकायत आ रही थी लेकिन पेट्रोल पंप संचालक द्वारा मैं नही जानता कहकर भेज दिया जाता है। जिससे विवाद की स्थिति बनी रहती है। ग्राहकों के कथनानुसार 200 रू. का सेट करके डालने पर मात्र 100 से 150 एमएल ही पेट्रोल आता है ।जो कि जुंगेरा से चलकर बालोद तक खत्म हो जाता है। क्षेत्र के ग्राहकों के साथ छलावा करने वाले ऐसे संचालक के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाही एवं उसका लाइसेंस निरस्त करने की मांग की गई ।शिकायत करने वालो में युवा कॉंग्रेस शहर अध्यक्ष साजन पटेल, दिनेश्वर साहू, अमित ठाकुर, फैज अली एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×