Balod NewsCG NewsChhattisgarhStateकोरोनागुड मॉर्निंग न्यूज़टॉप न्यूज़महिलासंपादकीय

मदर्स डे विशेष : गोद लेने वाली मां की नसीहत को निभा रहा यह बेटा, कोरोना काल में मां की मौत के बाद शुरू की मदद की मुहिम

छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में काम कर रहे इनके नेतृत्व में वॉलिंटियर्स

बालोद / डौंडीलोहारा। आज मदर्स डे पर हम एक ऐसे मां बेटे की कहानी को सामने ला रहे हैं, जो दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। खास बात यह है कि इस दुनिया में अब वह मां नहीं है। लेकिन उस मां द्वारा अपने बेटे को दिए गए दूसरों की मदद की नसीहत आज भी काम आ रही है। कोरोना काल में अपने गोद लेने वाली मां को खोने वाले बेटे ने मदद की मुहिम छेड़ी थी। जो आज बालोद जिला ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों तक फैल चुका है। कोरोना काल में तो मदद किए ही गए, आज भी इनके द्वारा मदद का सिलसिला जारी है। अलग-अलग तरीकों से लोगों की मदद और सेवा कार्य करना इनका मकसद बन चुका है और इसी में खुशी महसूस करते हैं। बात हो रही है भावना फाउंडेशन के संचालक दीपक थवानी और उनकी गोद लेने वाली मां स्वर्गीय संगीता बख्तानी की। जिले के डौंडीलोहारा के रहने वाले दीपक थवानी ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के साथ-साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी अलग अलग समाज सेवकों के जरिए मदद की मुहिम छेड़ी है। इसके लिए ही भावना फाउंडेशन बनाया गया है। चाहे एंबुलेंस की बात हो या फिर ऑक्सीजन सिलेंडर और सूखा राशन। हर तरह की मदद कोरोना प्रभावित या कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को की गई थी। वर्तमान में एक कैंसर पीड़ित यशवंत गोस्वामी निवासी जगदलपुर का इलाज भी करवाया गया। जिसमें करीब एक लाख क्राउड फंडिंग भी किए गए। मरीजों को अस्पताल पहुंचाने केलिए वे अपनी कार और एंबुलेंस की भी निशुल्क सेवा देते हैं। इसके अलावा बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए दूसरे शहर मसलन रायपुर या राज्य से बाहर जाने वाले मरीजों को भी सलाह मशवरा दिलाने, डॉक्टरों से मुलाकात करवाने और सही उपचार की व्यवस्था करवाने में, शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने में भी मदद की जाती है। अलग-अलग शहरों में फाउंडेशन के वॉलिंटियर्स काम करते हैं जो ऐसे वक्त में एकजुट होकर लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं। अक्सर आम लोग बाहर इलाज करवाने जाने से घबराते हैं। ऐसे में फाउंडेशन के लोग आगे आकर उनके घर के सदस्यों की भांति मदद करते हैं। उन्हें अपनेपन का एहसास दिलाते हैं।

दीपक ने मदद की ये मुहिम अपनी गोद लेने वाली मां (मौसी) संगीता बख्तानी निवासी धमतरी की कोरोना से 8 मार्च 2021 में हुई मौत के बाद शुरू की थी। उनकी गोद लेने वाली मौसी मां धमतरी में रहती थी। जहां वह कोरोना का शिकार हुई, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। उनकी मां अक्सर दीपक को यह नसीहत देती थी कि बुरे वक्त में लोगों के साथ कभी मत छोड़ना। हमेशा मदद के लिए खड़े रहना। अपनी मां को तो वे नहीं बचा पाए लेकिन उनकी नसीहत को उन्होंने हमेशा पालन किया और आज इसी के चलते वे मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। मां के जाने के बाद से दीपक ने तय किया कि वह कोरोना पीड़ितों सहित अन्य परेशानी से जूझ रहे लोगों की हरसंभव मदद करेंगे। लोगों की जान बचाने की कोशिश करेंगे। तब से लेकर उनकी मुहिम जारी है। वर्तमान में वे डौंडीलोहारा में रहते हैं। धमतरी में भी वे अपने गोद लेने वाली मौसी मां के साथ रहते थे। अभी वे लोहारा में अपनी असली मां शारदा थवानी के साथ रहते हैं। उनके पिता व मौसा दोनों का निधन हो चुका है। उनकी मौसी का कोई बच्चा नहीं था। तो बचपन से ही उनकी मौसी ने हो उन्हें गोद लेकर पालन-पोषण किया था। उनके जाने के बाद उनकी ममता का मान बढ़ाने के लिए और लोगों की जान बचाने के लिए भावना फाउंडेशन बनाकर मदद का सिलसिला शुरू किया गया।

एंबुलेंस से सुदूर इलाकों के लोगों को पहुंचाते हैं अस्पताल

सुदूर इलाकों से भी मरीजों को निशुल्क हॉस्पिटल लेकर गए हैं। एंबुलेंस के लिए दीपक के मोबाइल 9399239210 पर संपर्क कर सकते हैं।

रक्तदान की विशेष मुहिम जारी

भावना फाउंडेशन के जरिए रोज मदद का कोई ना कोई काम किया जाता है। इसमें खास भूमिका रक्तदान की होती है। स्वयं दीपक थवानी अब तक 42 बार रक्तदान कर चुके हैं। वही फाउंडेशन के जरिए 50,000 से अधिक रक्तदान हो चुका है। किसी भी तरह के मरीजों को यथासंभव मदद करने में फाउंडेशन अग्रसर रहता है। लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक भी किया जाता है।

भावना फाउंडेशन में मदद करने में यह भी आगे

फाउंडेशन में दीपक के नेतृत्व में अन्य सक्रिय सदस्य भी मदद के लिए आगे आते हैं। जिनमें प्रमुख रूप से प्रिया गुप्ता, कादम्बिनी यादव, गायत्री साहू, स्वीटी, मनीषा सोनी, लोकेश पारकर, चिराग गुजराती, अमितरंजन सिन्हा, और अन्य साथी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×