महादेव भवन गंजपारा बालोद में होगी यह नवरात्रि खास, 3 से 11 अक्टूबर तक होगी श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन, बिलासपुर की लाडली रुचिता तिवारी सुनाएगी कथा
बालोद। बालोद नगर के श्री दुर्गा मंदिर समिति गंजपारा सहित समस्त नागरिकों के तत्वाधान और प्रयासों से इस बार की नवरात्रि खास होने जा रही है। दरअसल में मंदिर समिति के द्वारा जहां गंजपारा के दुर्गा मंदिर में विशेष आयोजन हर वर्ष तो होते ही हैं। वही इस बार श्रीमद् श्री देवी भागवत कथा का आयोजन भी किया जा रहा है। जो की 3 से 11 अक्टूबर तक चलेगा। कथा का समय दोपहर 2 से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। कथा सुनाने के लिए बिलासपुर की कथा व्यास लाडली रुचिता तिवारी का आगमन होगा। जो अलग-अलग दिन विविध कथा प्रसंग सुनाएगी। कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देते हुए व्यवस्थापक राजू पटेल ने बताया कि कथा स्थल श्री महादेव भवन गंजपारा बालोद है। पहले दिन सुबह 9:00 बजे गणेश मंदिर से महादेव भवन तक कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। वही नवरात्र के अवसर पर 3 अक्टूबर को सुबह 11:36 बजे ज्योति प्रज्ज्वलित का कार्यक्रम भी होगा। वही मंदिर में प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे आरती और शाम 7:00 बजे आरती के साथ माता सेवा प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से श्री दुर्गा मंदिर गंजपारा में होंगे। श्रीमद् देवी भागवत के तहत प्रथम दिन 3 अक्टूबर गुरुवार को कलश यात्रा, वेदी पूजन कथा प्रसंग का आयोजन होगा। 4 अक्टूबर शुक्रवार को मधु कैटभ एवं शुकदेव जन्म, 5 अक्टूबर शनिवार को व्यास जन्म पांडव की कथा एवं सत्यवती उत्पत्ति, 6 अक्टूबर रविवार को सुदर्शन कथा, मंत्रों की महिमा, नवरात्रि विधि पूजा, 7 अक्टूबर को नर नारायण कथा, नारद माया चरित्र, 8 अक्टूबर को महिषासुर कथा, शुंभ निशुंभ वध , 9 अक्टूबर को हरिश्चंद्र कथा, शांति पीठ का वर्णन,10 अक्टूबर को सती चरित्र तुलसी विवाह लक्ष्मी गंगा सरस्वती कथा, 11 अक्टूबर को गौतम कथा, गायत्री उपासना, सावित्री कथा नरक वर्णन और 12 अक्टूबर को हवन सहस्त्र धारा पूर्णाहुति होगी। साथ ही 12 अक्टूबर को ही कन्या भोज और महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इस तरह विविध आयोजनों के साथ यह श्रीमद् देवी भागवत संपन्न होगा। आयोजन की तैयारी में श्री दुर्गा मंदिर समिति गंजपारा बालोद के व्यवस्थापक राजू पटेल सहित संरक्षक टिकेंद्र साहू, अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, सचिव मनोज चांडक, उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल सहित सभी पदाधिकारी जुटे हुए हैं।