Uncategorized

MP Election 2023: अब MP के चुनावी मैदान में AAP भी देगी कड़ी टक्कर, सभी 230 सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी

AAP in MP Election: आप के संगठन महामंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले ही सीएम का चेहरा स्पष्ट कर दिया जाएगा. ऐसा नहीं होगा कि वोट पाने के लिए चेहरा कोई और हो, बाद में दूल्हा किसी और को बना दिया जाए.

बता दें कि चंद रोज पहले ही आम आदमी पार्टी की एमपी इकाई को भंग किया गया था. राज्य की कमान ‘आप’ के संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को सौंपी गई है. शनिवार को पाठक के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की बड़ी बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तय की गई. साथ ही संदीप पाठक ने कहा कि एक-डेढ़ महीने में फिर से मप्र इकाई का गठन कर दिया जाएगा.

कांग्रेस को वोट देना मतलब बीजेपी का साथ
महामंत्री संदीप पाठक ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी का एजेंडा ही है कि कांग्रेस के जीते हुए प्रत्याशी को खरीद लो. संदीप पाठक ने कहा कि एमपी में कांग्रेस को वोट देना मतलब बीजेपी को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि राज्य की सभी 230 सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे. मध्य प्रदेश की जनता दिल्ली और पंजाब मॉडल को ध्यान में रखकर आम आदमी पार्टी को मौका देगी.

‘बीजेपी-कांग्रेस से ऊब गई जनता’
आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेसी से पूरी तरह से ऊब गई है. एमपी की जनता ने बीजेपी और कांग्रेस को पर्याप्त मौका दिया है. अब जनता आम आदमी पार्टी को मौका देगी. लोगों ने भी अब दिल्ली और पंजाब का विकास मॉडल देख लिया है. दिल्ली मॉडल को देखने के बाद ही पंजाब की जनता ने आपको मौका दिया. अब एमपी की जनता भी आम आदमी पार्टी को मौका देने जा रही है. जनता समझ चुकी है कि आप की राजनीति साफ-सुथरी है.

जनता की पसंद का होगा ‘आप’ प्रत्याशी
संदीप पाठक ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी में टिकट वितरण की व्यवस्था जनता के ऊपर होती है. जनता द्वारा पसंद किए गए चेहरे पर ही आम आदमी पार्टी विश्वास जताती है. राज्यसभा सांसद पाठक ने कहा कि हम उसे ही टिकट देंगे जिसे जनता पसंद करेगी.

‘चेहरा दिखाकर दूसरे को दूल्हा नहीं बनाएंगे’
आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कहा कि हमारी पार्टी चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री का चेहरा स्पष्ट करेगी. हमारी पार्टी ऐसा नहीं करेगी कि चेहरा कोई और बाद में दूल्हा किसी और को बना दिया जाए. उचित समय आने पर पार्टी सीएम का चेहरा स्पष्ट कर दिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×