मुख्यमंत्री ने बालोद जिले वासियों को दी 424.38 करोड़ के कुल 620 कार्यों की सौगात
विभिन्न विकास कार्यों का किया वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमिपूजन, जिले वासियों एवं सैलानियों को मिलने लगी खूबसूरत तांदुला इको टुरिज्म पार्क की सुविधा, जनता सहित अफसरों ने लिया बोटिंग का भी मजा
बालोद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद जिले वासियों को 424.38 करोड़ रुपये के लागत की कुल 620 विभिन्न विकास कार्यां की सौगात दिया। श्री बघेल आज मुख्यमंत्री निवास रायपुर में आयोजित समारोह में प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान बालोद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 216.49 करोड़ रुपये लागत के कुल 398 कार्यों का लोकार्पण एवं 207.88 करोड़ रुपये लागत के कुल 222 कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री निवास रायपुर में आयोजित वर्चुअली कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्कूली शिक्षा एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चैबे, वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिव डहरिया, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत सहित मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव गृह श्री मनोज पिंगुआ सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेश स्तरीय वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के 26 जिलों में 6080 करोड़ रुपये लागत के कुल 7300 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके पूर्व श्री बघेल चिटफंड निवशकों को राशि अंतरण कार्यक्रम में शामिल होकर कोरिया और बेमेतरा जिले के चिटफंड कंपनियों से राशि वापस प्राप्त करने वाले निवेशकों से बातचीत भी की।
कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिला प्रशासन बालोद द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मिथलेश निरोटी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा, कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव, वनामण्डलाधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री शंशाक पाण्डेय सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र संजारी बालोद वासियों को 55.17 करोड़ रुपये की लागत की 118 कार्यों का भूमिपूजन एवं 86.96 करोड़ रुपये लागत की 148 कार्यों का लोकार्पण सहित कुल 142.130 करोड़ रुपये की लागत 266 कार्यों का सौगात दिया। इसी तरह वे विधानसभा क्षेत्र डौण्डीलोहारा वासियों को 48.70 करोड़ रुपये की लागत की कुल 47 कार्यों का भूमिपूजन एवं 44.29 करोड़ रुपये लागत की कुल 90 कार्यों का लोकार्पण सहित 92.994 करोड़ रुपये लागत की 137 विभिन्न विकास कार्यों का सौगात दिया। इसी तरह वे विधानसभा क्षेत्र वासियों को 104.01 करोड़ रुपये लागत की कुल 57 कार्यों का भूमिभूजन तथा 85.24 करोड़ रुपये लागत के 160 कार्यों का लोकार्पण सहित कुल 189.225 करोड़ रुपये के कुल 217 कार्यों का सौगात दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने तांदुला जलाशय के तट पर नवनिर्मित भव्य एवं मनोरम तांदुला इको टुरिज्म पार्क का लोकार्पण कर बालोद जिले में पर्यटन के विकास एवं विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण सौगात दिया। आज मुख्यमंत्री द्वारा तांदुला इको टुरिज्म पार्क के लोकार्पण किए जाने से जिले वासियों एवं सैलानियों को मिला खूबसूरत इको टुरिज्म पार्क का सौगात मिला। मुख्यमंत्री निवास रायपुर में आयोजित समारोह में भव्य एवं मनोरम तांदुला इको टुरिज्म पार्क का लघु फिल्म भी दिखाया गया।
आज लोकार्पित एवं भूमिपूजन किए गए महत्वपूर्ण कार्योें के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र संजारी बालोद के 07.36 करोड़ रुपये लागत के ग्राम सिवनी से कलेक्टोरेट पहुंच मार्ग एवं 12.91 करोड़ रुपये लागत के घोटिया चैक झलमला से कलेक्टोरेट पहुंच मार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य, 30.68 करोड़ रुपये लागत के 16.80 लंबी गुरूर-पड़कीभाट-सनौद मार्ग एवं 13.98 करोड़ रुपये लागत के 8.40 किलोमीटर कंवर-गोंगरीपार-बासीन-भोथली मार्ग पुल-पुलिया सहित कार्याें के अलावा विधानसभा क्षेत्र गुण्डरदेही के अंतर्गत 8.65 करोड़ रुपये लागत के कुल 7.50 किलोमीटर गब्दी-ओड़ारसंकरी-देवगहन मार्ग पुल-पुलिया सहित 9.94 करोड़ रुपये लागत के कुल 17.15 किलोमीटर लंबी पसौद से सुरेगांव मार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य शामिल है। इसी तरह डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 9.26 करोड़ रुपये लागत के 7.80 किलोमीटर लंबी आमबाहरा सिंघोला मार्ग निर्माण कार्य, 12.91 करोड़ रुपये लागत के कुल 18.90 किलोमीटर लंबी लोहारा से बालोद मार्ग का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण, 9.15 करोड़ रुपये लागत के कुल 2.60 लंबी किलोमीटर लंबी पैरी से फुलझर मार्ग निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित तथा 9.29 करोड़ रुपये के लागत के कुल 3.45 किलोमीटर लंबी पैरी मेला आश्रम-चैरेल मार्ग निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित आदि कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
कलेक्टोरेट परिसर में किया गया छत्तीसगढ़ महतारी के
प्रतिमा का अनावरण
कलेक्टोरेट परिसर बालोद में आज छत्तीसगढ़ महतारी के नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मिथलेश निरोटी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा, कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव, वनमण्डलाधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय, एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुंदर, आकर्षक एवं सर्व सुविधायुक्त तांदुला इको टुरिज्म पार्क आम जनता के लिए लोकार्पित
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिला प्रशासन के विशेष प्रयासों से सयुंक्त जिला कार्यालय के समीप स्थित तांदुला जलाशय के तट पर नवनिर्मित संुदर, आकर्षक एवं सर्व सुविधायुक्त तांदुला इको टुरिज्म को आज आम जनता के लिए लोकार्पित किया गया। तांदुला इको टुरिज्म पार्क के शुभारंभ के अवसर पर आज जन प्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने भव्य एवं मनोरम पार्क का अवलोकन कर इसकी भूरी-भूरी सराहना की। इस दौरान जन प्रतिनिधियों एवं आगन्तुकों ने इस सर्व सुविधायुक्त इको टुरिज्म पार्क की सराहना करते हुए इसे सैलानियों एवं बालोद जिले वासियों के लिए महत्वपूर्ण सौगात बताया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मिथलेश निरोटी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा, कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, एसपी श्री जितेंद्र कुमार यादव, वनमण्डलाधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, सहित जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने तांदुला जलाशय में बोटिंग का लुत्फ भी उठाया। इस अवसर पर नवनिर्मित इको टुरिज्म पार्क को सुसज्जित किया गया था। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय, एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल सहित जन प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।