Balod NewsCG NewsChhattisgarhटॉप न्यूज़देशधर्मप्रदीप मिश्र

पंडित प्रदीप मिश्रा के बालोद आगमन की हो रही वृहद तैयारी, पढ़िए पूरी जानकारी,,,,,

बालोद। रानीतराई जुगेरा मैदान में अगस्त महीने में सीहोर वाले पं.प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से होने जा रही शिव महापुराण कथा को लेकर श्रद्धालु उत्साहित नजर आ रहे हैं। वही कथा की तैयारी को लेकर शनिवार को स्थानीय शीतल पैलेस में शिक्षक संघ की बैठक रखी गई। इस बैठक में छुरिया ब्लाक के ग्राम हालेकोसा के दिनेश साहू विशेष रूप से उपस्थित होकर कथा के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया। इस दौरान शिक्षक संघ के सदस्यों को महत्वपूर्ण जवाबदारी भी दिया गया हैं। शोभायात्रा के लिए अलग अलग टीमो की व्यवस्था लगाई जाएगी।इसके साथ ही शोभायात्रा और कथा स्थल में साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी। कथा के दौरान डोम शामियाना में 200-200 वालंटियर रखा जाएगा । जो आने वाले भक्तों को डोम शामियाना के अंदर ससम्मान बिठाने की व्यवस्था करेंगे। वही वृध्दजनो को बिठाने की व्यवस्था अलग से किया जाएगा। कथा में दो लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए तीन बड़े बड़े डोम शामियाना बनाया जाएगा।

ये हैं आयोजक

मा शीतला मंदिर समिति व बालोद वासियों के नेतृत्व में होने वाली कथा के आयोजक भगवती मोहित साहू व रानी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन 28 अगस्त से 01 सितंबर तक रानीतराई जुगेरा मैदान में किया जा रहा है। 27 अगस्त को रेल्वे फाटक पाररास से बाजे गाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो मुख्य मार्ग से होते हुए इंदिरा चौक, मोखला माझी मंदिर, रामदेव चौक, सदर रोड, पुराना बस स्टैंड,धड़ी चौक ,जयस्तंभ चौक से होते हुए गंगासागर स्थित शीतला मंदिर में समाप्त होगा। शनिवार को शीतल पैलेश में हुई तैयारी बैठक में ही सैकड़ो शिक्षक संघ के सदस्य उपस्थित रहे। अनेक लोगों ने राय रखी कि कथा सुनने छत्तीसगढ़ के अनेक शहरों से हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे इसलिए बैठक व्यवस्था बेहतर करनी होगी। साथ ही पार्किंग, पेयजल व बैठक व्यवस्था भी करनी होगी। सभी के विचारों को जानकर विविध समिति गठित कर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

 

तीन लाख 15 हजार स्क्वेयर फीट में लगेगा तीन बड़े बड़े डोम शामियाना

श्रावण मास में बारिश की संभावना भी है। ऐसे में दूर दूर से महराज की कथा सुनने पहुंचने वाले भक्तो के बैठने के लिए 3 लाख 15 हजार स्क्वेयर फीट क्षेत्र में 3 बड़े बड़े डोम शामियाना के अलावा और भी वाटर प्रूफ शामियाना लगाए जायेंगे । कथा स्थल में आने वाले भक्तों के लिए अलग अलग चार प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। वही पंडित जी के लिए अलग से प्रवेश द्वार बनाया। जिसमे आम लोगो के लिए प्रवेश वर्जित रहेगा। बड़े आयोजन होने से जहां आयोजन के लागत में भी बढ़ोतरी हुई है वही इस दौरान अभी प्राथमिक चरण में ही लोगो को जानकारी मिलने के बाद अब लोग स्वत: सहयोग के लिए आगे आने लगे है।

बालोद में पहली बार भव्य आयोजन की तैयारी

बालोद में अनेक भागवताचार्यों की कथाओं का आयोजन हो चुका है, लेकिन पहली बार भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है। दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए तीन माह पहले से ही रूपरेखा बनाई जाने लगी है। तैयारी बैठक में हालेकोसा से दिनेश साहू,मधुकांत यदु,भगवती साहू,मोहित साहू,रवि श्रीवास्तव, संदीप दुबे,कृष्ण प्रसाद तिवारी,कादम्बनी यादव,कमला वर्मा,जेएल ठाकुर,नूतन ठाकुर,माधव साहू,नितिन साहू,राम साहू,वेद बाई ठाकुर,मनीषा शर्मा,अनामिका यादव सहित बड़ी सँख्या में शिक्षक संघ के सदस्य शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×