पार्षद की दरियादिली: चुनाव में किए थे घोषणा, वार्ड में हर परिवार की बेटी की शादी में देंगे 11000 रुपए, अक्षय तृतीया पर भी निभाया अपना वादा
बालोद। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 8 के पार्षद सुनील जैन ने अपने चुनावी घोषणा को पूरा करते हुए वार्ड के प्रत्येक कन्या विवाह पर 11,000 देने की बात को साकार किया। वार्ड के स्वर्गीय बलदेव ढीमर की पुत्री पूजा का विवाह 22- 4 – 2023 यानी अक्षय तृतीया के दिन को संपन्न हुआ । जिसमें वार्ड पार्षद व मित्रों ने सम्मिलित होकर 11000 का चेक प्रदान किए। ऐसा करते देख कन्या की माता दुरपति ढीमर की आंखों से आंसू छलक आए और पार्षद सुनील जैन को आशीर्वाद देते हुए उसके नेक कार्य के लिए पूरे ढीमर परिवार की ओर से आभार जताया।
पहले भी कई बेटियों के शादी में दे चुके 11000
ज्ञात हो कि यह पहला मौका नहीं है। अपने कार्यकाल के दौरान अब तक वार्ड में जितने भी बेटियों की शादी हुई है उनमें अपनी घोषणा के मुताबिक पार्षद सुनील जैन ने ₹11000 दिए हैं। उनकी इस पहल से बेटियों को भी प्रोत्साहन मिलता है और शादी में मिले इस 11000 को बेटियां अपने भविष्य के अच्छे काम में लगाते हैं तो गरीब परिवार को इससे काफी मदद मिल जाती है।
विवाह समारोह में उपस्थित जन समुदाय ने भी समाजसेवी पार्षद सुनील जैन का आभार व्यक्त कर उनके नेक विचार उदार हृदय की प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए।
विवाह समारोह में उपस्थित मेहमानों ने कहा कि नेता सिर्फ चुनाव में ही घोषणा कर भूल जाते हैं पर यहां पार्षद एक अपना घोषणा पूरा करते हुए अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं, ऐसा कह कर पार्षद के प्रति आभार व्यक्त किए । इस दौरान सुनील जैन के साथ संजय शर्मा,विकास गुप्ता,यश गांधी, लक्की चांडक ,यस बुडर, व वार्ड के नागरिक गण उपस्थित थे।