Balod NewsCG NewsChhattisgarh

पर्व सम्मान निधि योजना: डौण्डी विकासखण्ड के 62 ग्राम पंचायतों के खातों में 03 लाख 10 हजार रुपये की राशि अंतरित

भेड़िया नवागांव के सरपंच ने मुख्यमंत्री से बातचीत कर पर्व सम्मान निधि योजना की मुक्तकंठ से सराहना की

बालोद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से राज्य के गैर अनुसूचित क्षेत्रों के लिए ’मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि योजना’ का वर्चुअली शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ’परब सम्मान निधि योजना’ अंतर्गत जिले के अनुसूचित क्षेत्र के अंतर्गत डौण्डी विकासखण्ड के सभी 62 ग्राम पंचायतों के खातों में प्रथम किस्त के रूप में 05-05 हजार रुपये की राशि का अंतरण किया। श्री बघेल ने आज डौण्डी विकासखण्ड के सभी 62 ग्राम पंचायतों के खाते में कुल 03 लाख 10 हजार रुपये की राशि का अंतरण किया है। इस दौरान उन्होंने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत भी हितग्राहियों के खाते में राशि का अंतरण किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने शुभारंभ अवसर पर आज जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भेड़िया नवागांव के सरपंच श्रीमती चीदाकाश आर्य से बातचीत कर ’मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी परब सम्मान निधि योजना’ एवं ’मुख्यमंत्री पर्व सम्मान निधि योजना’ के महत्व के संबंध में जानकारी ली। सरपंच श्रीमती चीदाकाश आर्य ने आज शुभारंभ किए गए ’पर्व सम्मान निधि योजना’ की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह योजना छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति को विशिष्ट पहचान दिलाने तथा इसके संरक्षण व संवर्धन के लिए बहुत ही कारगार साबित होगा। उल्लेखनीय है कि आज शुभारंभ किए गए ’पर्व सम्मान निधि योजना’ ’मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी परब सम्मान निधि योजना’ के तर्ज पर शुरू की गई राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तीज, त्यौहार, मड़ई, मेले को संरक्षित करने और आने वाले पीढ़ी को छत्तीसगढ़ी संस्कृति से अवगत कराने और छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपराओं को जीवंत बनाए रखना है। संयुक्त जिला कार्यालय बालोद स्थित एनआईसी कक्ष में आज आयोजित कार्यक्रम के वर्चुअली शुभारंभ पर कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर सहित जनपद पंचायत बालोद के अध्यक्ष श्रीमती पे्रमलता साहू, जनपद उपाध्यक्ष श्री कल्याण साहू, सरपंच ग्राम पंचायत भेड़िया नवागांव श्रीमती चीदाकाश आर्य, सरपंच ग्राम पंचायत पोण्डी श्री मूरलीधर भुआर्य, सरपंच ग्राम पंचायत परसोदा श्रीमती सुशीला मरकाम एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×