रेलवे जीएम का बालोद दौरा : चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने रखी 8 बिदुओं की मांग, एक मांग को तत्काल किया पूरा, जिससे मिलेगी ये सुविधा
बालोद।
आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक बालोद दौरे पर रहे। जहां चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीयल बालोद इकाई के सदस्यों ने जीएम से मुलाकात की और लोगों की समस्याओं को देखते हुए आठ बिंदुओं पर जीएम को आवेदन सौंपा।
ये रही मांग
संगठन के सदस्यों ने मांग रखते हुए कहा कि ट्रैन क्रमांक 08816 का संचालन रायपुर के बजाय बिलासपुर तक किया जाए। ट्रैन क्रमांक 08818 का संचालन दुर्ग के बजाय रायपुर तक किया जाए ताकि विद्यार्थियों और आम जनता को इसका लाभ मिल सके। ट्रेन क्रमांक 07826 का संचालन सप्ताह के तीन दिन 6.55 को दुर्ग तक किया जाता है जिसे को तीन दिन के बजाय हर दिन सुबह 9 बजे रायपुर तक चलाया जाए। टिकट आरक्षण केंद्र को सुबह 8 से रात 8 बजे तक चालू रखा जाए और नया आरक्षण केंद्र खोला जाए। रेक पॉइंट में टिन शेड निर्माण, रेक पॉइंट के दोनों ओर पक्की सड़क और पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, रेक पॉइंट में काम करने के लिए भोजन कक्ष और विश्राम कक्ष की व्यवस्था करने, कुसूमकसा रेक पॉइंट में सड़क निर्माण की मांग चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने की। जिसमें से रेक पॉइंट के दोनों ओर पक्की सड़क और पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए जीएम ने तत्काल निर्देशित किया। इस दौरान अध्यक्ष राजू पटेल, संजोग टावरी, अटल दुबे, संजय जैन संतोष शर्मा प्रफुल पटेल मनोज चांडक शम्भू पटेल कांतिलाल जैन मौजूद थे।