Balod NewsChhattisgarh

सीसी रोड नहीं बनने पर सरकार के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन: गली में थरहा लगाकर ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम सांकरा ज में हरेली के दिन ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल में यहां के वार्ड 14 और 15 में आज तक सीसी रोड नहीं बन पाई है। दलदल इतना है कि लोगों का चलना मुश्किल है, घर से निकलना मुश्किल है। घरों के सामने पानी भरा रहता है। बरसात में स्थिति बद से बदतर है। ऐसे में हरेली के दिन प्रभावित ग्रामीणों ने अपने गली के दलदल में थरहा यानी धान के पौधे लगाकर विरोध जताया और कहा कि यह सीसी रोड बनवा दो सरकार,,,,। नहीं तो हम करेंगे चुनाव का बहिष्कार ,,,,,। आक्रोश जताते हुए वार्ड की महिलाओं ने कहा कि अब कोई भी वोट मांगने के लिए आएंगे तो उन्हें हम वोट नहीं देंगे। हम आगामी पंचायत चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे तो विधानसभा चुनाव का भी। कोई भी हमारे वार्ड के विकास पर ध्यान नहीं दे रहा है। अब तक कई जनप्रतिनिधि चुने गए लेकिन हमारे वार्ड के विकास में किसी ने काम नहीं किया है। इसी का नतीजा है कि आजादी के कितने वर्षों बाद भी आज तक हमारी गलियों का उद्धार नहीं हो पाया है। हरेली पर ग्रामीणों ने गली में धान बो कर ये दर्शाने का प्रयास किया कि यह गली चलने लायक नहीं रह गई है। दलदल हो गई है। जहां पर धान बो सकते हैं लेकिन चल नहीं सकते। कुछ घरों के सामने तो इतना पानी भरा हुआ है कि अगर ज्यादा बारिश होती है तो पानी घर के भीतर घुस जाता है। ऐसे ही एक घर है नंदिनी पटेल का। जिन्होंने अपने घर के सामने ही थरहा लगाकर सरकार को आईना दिखाने की कोशिश की कि देखिए सरकार यह है हाल, मैं तो करूंगी चुनाव का बहिष्कार,,,,।

बरसात में रहता है सांप बिच्छू का खतरा

गलियों में पूरा दलदल पटा हुआ है। लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। स्कूली बच्चे भी हलाकान रहते हैं। ऐसे में बरसात में सांप बिच्छू का खतरा भी रहता है। पर किसी को कोई सरोकार नहीं है। कीचड़ से स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि स्थानीय सरपंच भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें कई बार समस्या से अवगत कराया गया है। वार्ड 14 और 15 मिलाकर करीब 100 परिवार है। जिन्होंने ने अब चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी हैं। चेतावनी देने वालों में प्रमुख रूप से निर्मल ठाकुर , मनोज पटेल, नुनकरण ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर यमेश्वर ठाकुर, भागवत जेठमल बालक जेठमल रोहित यादव राजेश खरे सुखदेव मनीष यादव, ओहिनी यादव, पार्वती पटेल अंपी ठाकुर, नंदिनी पटेल शामिल हैं।

क्या कहती है सरपंच

सरपंच वारुणी शिवेंद्र देशमुख का कहना है कि वास्तव में उस वार्ड में काफी समस्या है। सीसी रोड को लेकर हमने कई बार जनपद, जिला प्रशासन और विधायक तक को भी मांग पत्र भेजा है। लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला है। अब तक स्वीकृति नहीं मिली है। हम अपने स्तर पर लगातार वहां सीसी रोड बनवाने के लिए प्रयास कर रहे। लेकिन शासन से स्वीकृति नहीं मिल पाने के कारण वहां का विकास प्रभावित हो रहा है। हम आगे भी इसके लिए प्रयासरत रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×