शादी की खरीदारी करने निकले बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत…पुत्र घायल
जशपुर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के देवडांड के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार युवती और उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जाता है कि युवती की तीन दिन बाद शादी होने वाली थी।
बता दें कि ग्राम सोनगेरसा निवासी 20 वर्षीय कांति साय शादी की खरीदारी के लिए बाइक पर अपने पिता नईहर साय 46 वर्ष और भाई जगेश्वर राम 22 वर्ष के साथ निकली थी। तभी देवडांड के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में युवती और उसके पिता की मौत हो गई। वहीं भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हाइवा चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।